North korea faced financial crisis

फ़ोटो: BBC

नॉर्थ कोरिया पर छाया खाद्य संकट, एक दर्जन केलों के लिए खर्च करने पड़ रहे हैं 3300 रुपये

नॉर्थ कोरिया में एक दर्जन केलो के लिए 3300 और एक कॉफी के छोटे से पैकेट के लिए 7500 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। इसके साथ रोज़ाना खाये जाने वाले सामान के लिये भी बहुत पैसा देना पड़ रहा है। नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने देश में खाद्य की कमी को स्वीकार किया है। अमेरिका से दुश्मनी, वैश्विक प्रतिबंधों, तूफान और कोरोना वायरस के चलते नॉर्थ कोरिया आर्थिक परेशानी का सामना कर रही है।

शनि, 19 जून 2021 - 06:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: North Korea, United States Of America, Coronavirus, Kim Jong-un

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Kim Jong Un

फोटो: Los Angeles Times

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कही अमेरिका को लेकर कुछ बातें, बताया उसे अपना बड़ा दुश्मन

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिका को लेकर कहा की, ''उत्तर कोरिया के प्रति अमेरिका की नीति में बदलाव नहीं आएगा और यह उन पर भी निर्भर नहीं करता कि व्हाइट हाउस में कौन सवोर्च्च पद पर रहा है।'' जोंग का कहना है की अमेरिका उनका सबसे बड़ा दुश्मन है और जब तक वह अपनी शत्रुतापूर्ण नीतियों को रोक नहीं देता, तब तक दोनों देशों के संबंध सही नहीं होंगे। किम जोंग ने अपने परमाणु हथियारों में सुधार और उनको विकसित करने के बारे में भी चर्चा की।

शनि, 09 जनवरी 2021 - 12:26 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Kim Jong-un, North Korea, America, america-korea

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Kim jong un

फ़ोटो: Getty images

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने देशवासियों से मांगी माफी

अपनी पार्टी के 75वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने देशवासियों से महामारी के समय साथ न दे पाने की वजह से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वो अपने देशवासियों के विश्वास पर खरे नहीं उत्तर पाए, इसके लिए वह क्षमा चाहते हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान किम जोंग उन भावुक होकर रो पड़े और साथ ही अपने बुजुर्गों का भी धन्यवाद दिया।

मंगल, 13 अक्टूबर 2020 - 11:11 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Kim Jong-un, North Korea, party

Courtesy: AMARUJALA NEWS