फोटो: Punjab Kesari
अमेरिका-दक्षिण कोरिया अभ्यास के बाद उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर दागीं 2 मिसाइलें
उत्तर कोरिया ने आज सुबह समुद्र में दो बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स आफ स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया कि, उसने उत्तर कोरिया के पूर्वी तटीय शहर मुंचन से रविवार सुबह 1:48 बजे से 1:58 बजे के बीच दागी गई दो मिसाइलों का पता लगाया है। उन्होंने बताया कि, दक्षिण कोरिया की सेना ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है और अमेरिका के साथ समन्वय में तत्परता बनाए रखी है।"
Tags: North Korea, fired, two missiles, sea
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: ABC News
उत्तर कोरिया ने कम दूरी की आठ बैलिस्टिक मिसाइलों का किया परीक्षण, जवाब में दक्षिण कोरिया ने भी बैलेस्टिक मिसाइल को किया टेस्ट
उत्तर कोरिया ने कई स्थानों से समुद्र की ओर कम दूरी वाली आठ बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के पास सुनन इलाके से लगातार 35 मिनट से अधिक समय तक एक के बाद एक मिसाइलें दागी गईं। जिसके जवाब में अमेरिका और साउथ कोरिया की सेनाओं ने सोमवार को आठ बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया
Tags: South Korea, North Korea, Ballistic Missile, Launch
Courtesy: Hindustan
-north-korea-test-fires-missile-amid-signs-of-nuclear-test-
परमाणु परीक्षण के संकेतों के बीच उत्तर कोरिया ने मिसाइल का परीक्षण किया
उत्तर कोरिया ने रविवार को समुद्र की ओर एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने तुरंत यह नहीं बताया कि हथियार कहां से दागा गया या यह कितनी दूर तक उड़ गया। यह प्रक्षेपण अमेरिकी विमानवाहक पोत रोनाल्ड रीगन द्वारा फिलीपीन सागर में दक्षिण कोरिया के साथ तीन दिवसीय नौसैनिक अभ्यास के समापन के एक दिन बाद हुआ। नवंबर 2017 के बाद से एक वाहक को शामिल करने… read-more
Tags: North Korea, test, fires missile, nuclear test
Courtesy: Jagran News
फोटो: DNA India
कोविड 19 के साए में नॉर्थ कोरिया, 2.3 लाख बुखार के मामले हुए दर्ज
उत्तर कोरिया में कोविड 19 संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। यहां मई 18 को 2,32,880 कोरोना वायरस के मामले दर्ज हुए हैं। तानाशाह किम जोंग उन ने अधिकारियों को लापरवारी करने पर फटकार लगाई है। उन्होंने अधिकारियों के काम करने के तरीके की निंदा की है। जानकारी के मुताबिक इस बुखार से अबतक 62 लोगों की मौत हुई है। एक्सपर्ट्स की मानें तो देश में अधिकतर लोगों को कोविड 19 वैक्सीन नहीं लगी है।
Tags: North Korea, covid 19, Coronavirus
Courtesy: Zee News
फोटो: Sky News
नॉर्थ कोरिया में किम जोंग की सेना कोरोना से निपटेगी
नॉर्थ कोरिया में कोविड 19 संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। इनपर काबू पाने के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन सेना की मदद से कोविड से लड़ने जा रहे हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग की बैठक में तय हुआ कि सेना की मेडिकल यूनिट अब समय पर दवाइयों की सप्लाई करेगी। जानकारी है कि उत्तर कोरिया में 5 लाख 64 हजार 860 लोग बुखार से पीड़ित हैं। कोविड 19 संक्रमण वाले आठ लोगों की मौत हुई है।
Tags: North Korea, covid 19, Corona virus
Courtesy: ABP Live
फोटो: CNN
उत्तर कोरिया में फैल रहा मिस्ट्री बुखार, अबतक 15 की हुई मौत
उत्तर कोरिया में एक अजीब बुखार के कारण स्वास्थ्य संकट गहरा गया है। यहां इस बुखार से पीड़ित होने के बाद कुल 42 लोगों की मौत हो गई है। इसमें से 15 लोगों की मौत मई 14 को हुई है। लाखों लोगों को इस बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं देश में इस फ्लू के लक्षण वाले अबतक 2,96,180 नए मरीज मिले हैं। इस फ्लू के कारण हालात गंभीर हो गए हैं।
Tags: North Korea, North Korea Covid Update, fever
Courtesy: NEws 18 Hindi
फोटो: India TV News
उत्तर कोरिया में हुई पहले कोरोना मामले की पुष्टि, जारी हुआ अलर्ट
महामारी फैलने के दो साल से अधिक समय के बाद उत्तर कोरिया ने मई 12 को को अपने पहले कोरोना वायरस मामले की घोषणा की। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार, राजधानी प्योंगयांग में अनिर्दिष्ट संख्या में लोगों के परीक्षण किये गए थे, जिसमे से एक व्यक्ति ओमीक्रोन संस्करण से संक्रमित पाया गया। पहले कोविड 19 मामले की पुष्टि होने के बाद पूरे उत्तर कोरिया में उच्च स्तर के सुरक्षा उपायों को लागू कर दिया गया है।
Tags: North Korea, first covid-19 case, alert
Courtesy: India.Com
फोटो: PBS
उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधित हथियार इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
उत्तर कोरिया ने वर्ष 2017 के बाद पहली बार इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। जापानी अधिकारियों के अनुसार इस मिसाइल की मारक क्षमता 1,100 किलोमीटर है, जो उत्तर कोरिया से अमेरिका तक पहुंच सकता है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने इस टेस्ट की निंदा की है। यूएन ने 2017 में ऐसे परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाया था। दुनिया के कुछ ही देशों के पास… read-more
Tags: North Korea, South Korea, Japan, Missile
Courtesy: BBC Hindi
फोटोः The Telegraph
उत्तर कोरिया ने लॉन्च किया मिसाइल परीक्षण, अमेरिका ने जताई आपत्ति
उत्तर कोरिया ने हाल ही में एक नई इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) के 2 सफल परीक्षण किए। अमेरिका ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइलों के बार-बार परीक्षण पर गहरी चिंता जाहिर की है। उत्तर कोरिया लगातार मिसाइलो का परिक्षण किये जा रहा है, जिससे अमेरिका सहित अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् ने इस मुद्दे को लेकर चिंता जताई है। अमेरिका का कहना है ये अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् के प्रस्तावों का उलंघन करना है।
Tags: North Korea, missile testing, Nuclear Power
Courtesy: Web Dunia
फोटो: BBC
महंगाई और भुखमरी की मार झेल रहा उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया इन दिनों भुखमरी और महंगाई की भीषण समस्याओं का सामना कर रहा है। उत्तर कोरिया के पास दो महीने से कम का भी खाने का सामान बचा है। ऐसे में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने लोगों से 2025 तक कम खाना खाने को कहा है। उत्तर कोरिया में खाने का यह संकट 2025 तक चल सकता है। उत्तर कोरिया में रोजाना इस्तेमाल होने वाली आवश्यक वस्तुएं भी कई गुना अधिक दाम पर मिल रही हैं।
Tags: North Korea, Starvation, kim jong un, World
Courtesy: News 18 Hindi