Atal Tunnel

फोटो: Mint

अटल टनल में प्रवेश के लिए वाहनों को देना होगा ग्रीन टैक्स

हिमाचल सरकार ने सितंबर दस से अटल टनल में प्रवेश करने वाले पर्यटक वाहनों से ग्रीन टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है। बाहरी पर्यटक गाड़ियों के साथ अन्य रोजमर्रा के वाहनों से भी टैक्स वसूला जाएगा। रोजमर्रा के वाहनों को टैक्स से छूट पाने के लिए प्रशासन से पास बनवाना होगा। बता देेंं कि टैक्स द्वारा वसूली गई राशि को पर्यटकों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च किया जाएगा।

रवि, 12 सितंबर 2021 - 09:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: atal tunnel, Green tax, Road Development, Tourist

Courtesy: Zee Business