moto-g20-image-feat

फोटो: 91mobiles

Moto G40 Fusion की भारत में पहली सेल मई 1 से शुरू

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Moto G40 Fusion की पहली सेल 01 मई से शुरू हो गई है। इस स्मार्टफ़ोन में 6.8 इंच का FHD Plus HDR10 डिस्प्ले, रिफ्रेश्ड रेट 120 Hz, एंड्राइड 11OS, क्वालकॉम Snapdragon 732G प्रोसेसर, बैक पैनल पर क्वाड कैमरे के साथ प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। डेप्थ सेंसर के साथ 118 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और मैक्रो लेंस का सपोर्ट भी है। बैटरी 6000mAh की है, फ़ोन की कीमत क्रमशः 13,999 रुपये और 15,999 रुपये है। 

शनि, 01 मई 2021 - 08:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: MOTOROLA SMART PHONES, Moto G40 Fusion, new smartphone, Launch, India, Sales, 1st may

Courtesy: Zee News

google-doodle

फोटो: Dna India

Google का Doodle कर रहा वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरुक

मई 01 को गूगल का डूडल लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए टीके के महत्व और कोरोना वायरस को रोकने के बारे में भी बता रहा है। ब्राउज़र पर गूगल को खोलने पर इसका डूडल नए तरीके का दिखेगा। इसको क्लिक करने पर  COVID-19 Vaccine Updates की वेरीफाइड जानकारी के साथ उससे जुड़ी ओर जानकारियाँ तथा खबरे भी मिलेंगी। मई 01 से देश में 18 साल के ऊपरवाले लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई है। 

शनि, 01 मई 2021 - 08:10 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Google Doodle, Corona Vaccine, Inspired India, Vaccination, 1st may

Courtesy: Jansatta

may1

फोटो: Good Returns

बैंकिंग सेवाओं और बीमा सहित कई क्षेत्रों में मई 1 से आएंगे कुछ बदलाव

रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले LPG के दामों में तेल कंपनियो द्वारा मई 1 से बदलाव किया जा सकता है। आरोग्य संजीवनी पॉलिसी बीमा कंपनी का भी इंश्योरेंस रेगलुटेर ने दायरा बढ़ा दिया है जिसमें कंपनियों को 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का MANDATORY INSURANCE POLICY के प्रोडक्ट ग्राहकों को ऑफर करना अनिवार्य होगा। वहीं एक्सिस बैंक भी अपने ग्राहकों के सैलरी या सेविंग्स अकाउंट में अपनी सेवा शुल्क को महंगा कर देगा।

शुक्र, 30 अप्रैल 2021 - 01:55 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: 1st may, 2021, rules, Bank, LPG Price, Axis Bank

Courtesy: Zee News