फोटो: Latestly
मोदी सरकार ने की एलपीजी की कीमत में कटौती
राज्य द्वारा संचालित तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी की कीमतों में संशोधन किया है। घरेलू रसोई गैस की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। नवीनतम संशोधन के बाद, नई दिल्ली में एलपीजी की कीमत ₹1,856.50/सिलेंडर से ₹83.50 कम करके ₹1,773/सिलेंडर कर दी गई है। कोलकाता में वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत अब 1875.50 रुपये है। मुंबई के लिए कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 1725 रुपये हो गई है। चेन्नई में,… read-more
Tags: LPG Price, gas cylinder, Delhi, modi goverment
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Live Hindustan
दिल्ली में 25.5 रुपए कम हुई एक कमर्शियल रसोई गैस LPG सिलेंडर की कीमत
नवरात्रों के बीच तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी की है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने बताया कि, अक्टूबर एक से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25.5 रुपये, कोलकाता 36.5 रुपये, मुंबई 32.5 रुपये, चेन्नई 35.5 रुपये कम होगी। हालांकि घरेलू इस्तेमाल में इस्तेमाल होने वाले सिलिंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं। 14.2 किलो का घरेलू… read-more
Tags: LPG Price, commercial gas cylinder, Price
Courtesy: India TV
फोटो: Zee News
एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 ₹ बढ़ी, नई कीमत आज से लागू
घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम मार्च 22 को बढ़ गए है। तेल कंपनियों ने ₹ 50 की बढ़ोतरी की है। इससे पूर्व अक्टूबर 6, 2021 को अंतिम बार एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। अब दिल्ली में 14 किलोग्राम का सिलेंडर ₹ 945.5 का हो गया है। इससे पूर्व इसकी कीमत ₹ 899.50 थी। कोलकाता, लखनऊ, पटना में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ने के कारण कीमत बढ़ी है।
Tags: LPG cylinders, LPG Price, Price Hike
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: TV9Bharatvarsh
एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई 100 रुपये की कमी
नए साल के मौके पर इंडियन ऑयल ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत को 100 रुपये कम कर दिया है। इससे पूर्व दिसंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये बढ़ाए गए थे। कीमत में कटौती होने के बाद अब 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2001 रुपये हो गई है। कोलकाता में इसकी कीमत 2077 रुपये, मुंबई में 1951 रुपये हो गई है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं आई है।
Tags: LPG, LPG cylinders, LPG Price
Courtesy: Zee News
फोटोः Hindustan
नवंबर के पहले सप्ताह में हुआ गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा
पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा नवंबर 1 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 266 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। किन्तु केवल कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। दिल्ली में कमर्शियाल गैस सिलेंडर के दाम 266 रुपये बढ़ने के बाद इसकी कीमत 2000.5 रुपये हो गयी है। वहीं मुंबई में 19 किलो कमर्शियाल गैस सिलेंडर के दाम 1950 रुपये, कोलकाता में 2073.50 रुपये एवं चेन्नई में 2133 रुपये हो गई है।
Tags: LPG Price, commercial gas cylinder, price hiked, Business News
Courtesy: ZEE News
फोटो: NewsBytes
एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 रुपये का इजाफा
देश में एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 रुपये का इजाफा किया गया है। महीने के पहले दिन ही दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 14.2 किलो का घरेलू इस्तेमाल वाला एलपीजी सिलेंडर अब 884.5 रुपये में मिलेगा। हर महीने की पहली और 15 तारीख को तेल कंपनियां दामों की समीक्षा करती हैं। इससे पहले जुलाई एक को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
Tags: LPG cylinders, LPG Price, business, National
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: Good Returns
बैंकिंग सेवाओं और बीमा सहित कई क्षेत्रों में मई 1 से आएंगे कुछ बदलाव
रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले LPG के दामों में तेल कंपनियो द्वारा मई 1 से बदलाव किया जा सकता है। आरोग्य संजीवनी पॉलिसी बीमा कंपनी का भी इंश्योरेंस रेगलुटेर ने दायरा बढ़ा दिया है जिसमें कंपनियों को 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का MANDATORY INSURANCE POLICY के प्रोडक्ट ग्राहकों को ऑफर करना अनिवार्य होगा। वहीं एक्सिस बैंक भी अपने ग्राहकों के सैलरी या सेविंग्स अकाउंट में अपनी सेवा शुल्क को महंगा कर देगा।
Tags: 1st may, 2021, rules, Bank, LPG Price, Axis Bank
Courtesy: Zee News
फोटो: ANI
एक माह में तीसरी बार बढे गैस के दाम, 25 रूपये और महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर
हर महीने एलपीजी गैस की कीमतों में बदलाव होता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। आयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर पर 25 रुपयों की बढ़ोतरी की है। अब घरेलू उपभोक्ताओं को सिलेंडर के लिए 891 के रूपये चुकाने होंगे। आपको बता दें कि फरवरी 1 को गैस सिलेंडर का दाम 791 रूपये था जिसमे एक माह के अंदर करीब 100 रुपये का इजाफ़ा हुआ है। घरेलू उपभोक्ताओं को इस माह सिलेंडर लेने के लिए होम डिलिवरी सहित कुल 891 रुपये चुकाने पड़ेंगे… read-more
Tags: gas cylinder, LPG, LPG cylinders, LPG Price, Petroleum Minister
Courtesy: Zee News