Eye Problem

फ़ोटो: Harvard Health

गर्मियों में आंखों का रखें विशेष ख्याल, हो सकती है ये समस्याएं!

गर्मियों का उच्च तापमान और डिहाइड्रेशन आंखों के लिए नुकसान पहुंचाने वाला साबित हो सकता है। इस मौसम में आंखों में जलन, कंजेक्टिवाइटिस, कार्नियल बर्न्स, आंखों में सूखापन आदि की शिकायत हो सकती है। उनसे बचने के लिए दिन में कई बार आंखों को पानी से धोएं साथ ही दिन में लगातार पानी पीते रहना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। बता दें ऐसे गर्मी भरे मौसम में बाहर धूप का चश्मा लगाकर ही निकलना चाहिए इससे आंखों को राहत मिलती है।

बुध, 04 मई 2022 - 08:33 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Eye, care, Dehydration, Cordial Burns

Courtesy: Jagran

International Nurse Day

फोटो: Hayat News

अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस: मरीजों को हिम्मत देने से जल्द मिलेगी राहत

नर्स सुमन सुषमा के अनुसार बीमारी की दहशत को दूर करने के लिए सकरात्मकता आवश्यक है। सुमन ने बताया कि" कई बार मरीज के दवाई न खाने पर वह उनको डांटती हैं। वे पिछले 40 साल से मरीजों की सेवा कर रही है और कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का उपचार किया है "। वे मानती हैं कि मरीज दूसरी बीमारी होने के बावजूद कोरोना समझकर डर जाते हैं लेकिन उनकी देखभाल नर्स का कर्तव्य है।

बुध, 12 मई 2021 - 08:43 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: international nurse day, care, Patients, Coronavirus

Courtesy: Nai Dunia