Idol

फोटो: Storymedia

जैन मंदिर में खुदाई के दौरान मिली 1000 वर्ष पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां

मध्यप्रदेश के देवास स्थित 800 से 1000 वर्ष पुराने जैन मंदिर में खुदाई के दौरान अष्टधातु की सात प्रतिमाएं मिली है, जो भगवान आदिश्वर की है। माना जा रहा है कि ये प्रतिमाएं 1000 वर्ष से अधिक पुरानी हो सकती है। इन प्रतिमाओं का अध्ययन पुरातत्वविद विभाग कर रहा है। इन मुर्तियों की कीमत लाखों रुपये की हो सकती है। इन मूर्तियों की पूजा अर्चना कर इन्हें मंदिर में ही स्थापित किया जाएगा।

शनि, 12 मार्च 2022 - 01:30 PM / by रितिका

Tags: dewas, Madhya Pradesh, jain temples, Idols

Courtesy: News 18 Hindi