Uric acid

फ़ोटो: India Tv

यूरिक एसिड की समस्या होने पर इन चीचों से करना होगा परहेज

यूरिक एसिड एक गंभीर बीमारी है। ज्यादातर लोगों में यूरिक एसिड की समस्या तेजी से बढ़ रही है। शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाने से व्यक्ति को गठिया, किडनी स्टोन और डायबिटीज जैसी कई समस्याएं भी परेशान करने लगती हैं। यूरिक एसिड की समस्या होने पर अधिक तेल व मिर्च वाले भोजन से परहेज रखें और डाइट में प्रोटीन की अधिकता वाली चीजें जैसे नॉनवेज और दालें आदि न लें।

सोम, 06 जून 2022 - 08:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: URIC ACID, Health, Kidney Stone, Diabetes

Courtesy: India Tv

fruits

फोटो: Comprehensive Urologic Care

इन फलों को डाइट में जरुर शामिल करें पथरी के मरीज

खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण पथरी की समस्या होना आजकल काफी आम हो गया है। इस बीमारी में तरबूज, खरबूज, नारियल पानी, खीरा जैसे फलों का सेवन जरुर करना चाहिए जो पानी का अच्छा स्त्रोत होते हैं। इसके अलावा संतरा, नींबू, अंगूर जैसे सिट्रिक फल भी डाइट में शामिल करने चाहिए। जामुन और किवी जैसे कैल्शियम बढ़ाने वाले फल भी जरुर खाने चाहिए। मगर अनार, ड्राईफ्रूट्स, शकरकंदी, अमरूद, टमाटर, का सेवन नहीं करना चाहिए।

रवि, 10 अप्रैल 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Kidney Stone, health care, Fruits

Courtesy: ABP Live