फोटो: Healthshots
हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों की किडनी और लीवर पर हो सकता है असर
हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को किडनी और लीवर की समस्या से परेशान होना पड़ सकता है। इससे किडनी में खून पहुंचाने वाली धमनियां सिकुड़ सकती है, जिससे खून सही से नहीं पहुंट पाता। लंबे समय तक ऐसा होने पर किडनी में नमक और प्रोटीन की कमी होने लगती है। वहीं लिवर में फैट का हाई लेवल हो सकता है। ये सिरोसिस का खतरा भी बढ़ा सकता है।
Tags: high bp, Diabetes, Liver, Kidney
Courtesy: AajTak News
फोटो: Navbharat Times
जनऔषधि में शामिल हुई डायबिटीज की ये दवाई
देश में डायबिटीज के मरीजों को सस्ती दवाई मिल सकेगी, जिससे देश के 7 करोड़ मरीजों को राहत मिलेगी। ये दवाई है सीटाग्लिप्टिन, जो अब जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध होगी। आमतौर पर इस दवाई को पॉपुलर दवा मेटफॉर्मिन से अधिक कारगर माना जाता है। सीटाग्लिप्टिन मुख्यरूप से टाइप टू डायबिटीज के मरीजों के लिए असरकारी होती है। इसके सेवन से मरीज का ब्लड शुगर लेवल अधिक लो नहीं होता है।
Tags: Diabetes, Diabetes Medicine, jan aushadhi kendra
Courtesy: Zee News
फोटो: Knocksense
लखनऊ के KGMU में हो सकेगा मोतियाबिंद का इलाज
डायबिटीज के मरीजों का मोतियाबिंद का इलाज अब लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में हो सकेगा। अस्पताल के नेत्र रोग विभाग ने इसके लिए ऑप्टिकल कोहरेंस टोमोग्राफी मशीन लगाई है। ये मशीन स्कैनर के तौर पर काम करती है। ये आसानी से रेटिना की बारीक दिक्कतों को पकड़ सकती है। बता दें कि इस मशीन की मदद से मात्र 500 रूपये में मरीज की आंखों की जांच हो सकेगी।
Tags: KGMU, Diabetes, Cataract
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Onlymyhealth
डायबिटिज को काबू में करने के लिए आईसीएमआर ने बताया नया फॉर्मूला
डायबिटीज के मरीजों को इस बीमारी को काबू में करने के लिए जरूरी है कि वो अपनी डाइट में सबसे पहले बदलाव लेकर आए। एक स्टडी के अनुसार प्री डायबिटिक लोगों को डाइट में चावल और रोटी का सेवन नहीं करना चाहिए। इन्हें डाइट में प्रोटीन इंटेक को बढ़ाना चाहिए। डाइट में कार्ब की मात्रा कम करने और प्रोटीन बढ़ाने से इस समस्या से आसानी से झुटकारा पाया जा सकता है।
Tags: ICMR, ICMR Research, Diabetes, Study
Courtesy: AajTak News
फोटो: Medical News Today
डायबिटीज और दिल की सुरक्षा के लिए खाएं पपीता
पपीता खाने से डायबिटीज और दिल की सेहत को लाभ होता है। प्रोटीन, फाइबर, कार्ब्स, मिनरल्स, कैल्सियम, विटामिन बी, ई, सी और बी9 युक्त पपीता बेहद सेहतमंद होता है। रोज पपीता खाने से खून का संचार होता है। होमोसिस्टीन का बैलेंस बनता है। ये LDL की मात्रा को नियमित करता है। पपीता खाने से शरीर की इम्यूनिटी पॉवर भी बढ़ती है। थकान, सांस की समस्या और सिरदर्द दूर करने में इसका उपयोग होता है।
Tags: papaya, protein, Minerals, Diabetes, Heart care
Courtesy: Zee News
फोटो: YouTube
हाई बीपी और शुगर कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल करें ओट्स का आटा
ओट्स के आटे से बनी रोटी खाने से सेहत को कई लाभ होते है क्योंकि इसमें कैलोरी काफी कम मात्रा में होती है। कई न्यूट्रिएंट्स से भरपूर और ग्लूटन फ्री होने के कारण ये आटा सिलियक डिजीज से पीड़ितों के लिए लाभदायक होता है। फायबर, विटामिन बी और मिनरल्स युक्त ये आटा ब्लड शुगर लेवल को सामान्य रखता है। इसके नियमित सेवन से दिल के दौरे का खतरा कम होता है।
Tags: Oats, Oats flour, Diabetes, high bp
Courtesy: Zee News
फोटो: Insider
शुगर के मरीजों के लिए नाशपाती और सेब फायदेमंद, ब्लड शुगर लेवल रखता है नियंत्रित
डायबिटीज में लोगों को अपने खाने-पीने को लेकर बहुत सतर्क रहना पड़ता है। खाने में जरा सी लापरवाही से आपका शुगर लेवल बढ़ सकता है। डायबिटीज में नाशपाती बेहद फायदेमंद है। इसका भी ग्लाइसेमिक इंडेक्स स्कोर 38 है। इन्हें छिलकों के साथ खाना बेहद फायदेमंद माना जाता है। सेब को सिर्फ डाइबिटिक पेशेंट ही नहीं, बल्कि दूसरे रोग से पीड़ित मरीज भी खा सकते हैं। सेब से ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है।
Tags: Diabetes, Apple, Blood Suger
Courtesy: India Tv
फोटो: Healthline
डायबिटीज को कंट्रोल में रखते हैं यह मसाले, शरीर को रखते हैं हेल्दी
डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए डॉक्टर की सलाह मानने के साथ-साथ कुछ ऐसे मसालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे डायबिटीज को कंट्रोल रखने में आपको मदद मिल सकती है। दालचीनी एक बेहद ही हेल्दी मसाला है इसके इस्तेमाल से डायबिटीज को कंट्रोल में रखा जा सकता है। डायबिटीज को काबू में रखने के लिए हल्दी वाला दूध फायदेमंद माना जाता है। जिससे ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है।
Tags: Diabetes, doctor, Spices, Blood Suger, turmeric
Courtesy: India Tv
फ़ोटो: Indian Express
करौंदे सेहत के लिए फायदेमंद, दिल की बीमारियों में रामबाण
करौंदे सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन सी,आयरन, कैल्शियम और फास्फोरस होता हैं यह स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। इससे कॉलेस्ट्रल कम होता है और दिमाग भी तेज होता है। साथ ही साथ डायबिटीज, दिल की बीमारी, यूरिन इनफेंक्शन और कैलोरी बर्न करने में भी काफी फायदेमंद होता है। साथ ही इसका जूस भी काफी फायदेमंद होता है।
Tags: Karaunda, Health, heart, Diabetes
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: India TV
डायबिटीज और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लाभकारी होता है आंवले का जूस
विटामिन सी और इम्यूनिटी कोे बढ़ाने के गुणों से युक्त आंवले का जूस स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है। आंवले में क्रोमियम नामक खनिज पदार्थ होता है जो कि कार्बोहाइड्रेट के पाचन में मदद करता है और शरीर ब्लड शुगर को ठीक रखने के लिए इंसुलिन के प्रति ज्यादा क्रियाशील बनता है। इस फल में कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि खून में फ्री रेडिकल्स को खत्म करने मे हमारे शरीर के लिए अत्यधिक आवश्यक होते हैं।
Tags: Amla, Immunity, Diabetes, blood sugar, Carbohydrate
Courtesy: Amar ujala