Soldiers died

फ़ोटो: The Indian Express

लद्दाख में सैनिकों को ले जा रही गाड़ी नदी में पलटी, 7 जवानों की मौत

लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में मई 27 को हुए सड़क हादसे में सात सैनिकों की मौत हो गई। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह नौ बजे लद्दाख के परतापुर के ट्रांजिट कैम्प से 26 सैनिकों को लेकर एक गाड़ी हनीफ सब सेक्टर के अग्रिम चौकी की ओर रवाना हुई। थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर सैनिकों को लेकर जा रहा वाहन सड़क से फिसलकर 50 से 60 फ़ीट गहरी श्योक नदी में जा गिरा जिसमें 7 जवान शहीद और 19 जवान घायल हो गए हैं।

शुक्र, 27 मई 2022 - 08:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Laddakh, Turtuk, died, Soldier

Courtesy: News18

Pengong lake

फ़ोटो: Tour My India

पैंगोंग झील पर चीन बना रहा है दूसरा पुल, युद्धक वाहनों के लिए करेगा इस्तेमाल

चीन की सेना पैंगोंग झील पर विशाल पुल बना रही है। यह चीन की ओर पैंगोंग झील पर बनाया गया दूसरा पुल होगा जिसका इस्‍तेमाल भारी युद्धक वाहनों जैसे टैंक, हथियारबंद वाहनों को भारतीय सीमा के बेहद करीब तक पहुंचाने के लिए इस्‍तेमाल किया जाएगा। रिपोर्ट में रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि चीन पहले पुल का इस्‍तेमाल अपनी क्रेन को स्‍थापित करने और अन्‍य निर्माण सामग्र‍ियों को लाने के लिए कर रहा है। नया पुल पहले बनाए गए पुल के ठीक पास है। 

बुध, 18 मई 2022 - 06:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: China, Pangong, Laddakh, India

Courtesy: Abp Live