Bike

फोटो: Car&Bike

यामाहा मोटर इंडिया ने भारत में YZF-R15S V3 बाइक को किया लॉन्च

यामाहा मोटर इंडिया ने भारत में स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के लिए YZF-R15S V3 बाइक को लांच किया है। इसमें 155cc का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक SOHC 4 वॉल्व फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है। इसकी क़ीमत 1,60,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। यह बाइक वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) और असिस्ट एंड स्लिपर (A&S) क्लच सिस्टम से लैस है। यह यूनीबॉडी सीट के साथ ही खास कलर ऑप्शन में स्पोर्टी लुक देती है।

सोम, 04 जुलाई 2022 - 05:33 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Yamaha, Motor, YZF-R15S V3, Bike, Launch

Courtesy: Amar ujala

Kia

फ़ोटो: Indian Auto Blog

जर्मन अधिकारियों ने हुंडई और किआ कंपनियों पर की छापेमारी, डिफीट डिवाइस लगाने का आरोप

जर्मन अधिकारियों ने हुंडई और किआ कंपनियों पर छापेमारी की है। उनपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 2.10 लाख से ज्यादा डीजल गाड़ियों में डिफिट उपकरणों का इस्तेमाल किया है, जिससे इनके कारों द्वारा निकले गए हानिकारक गैसों के स्तरों को छुपाया जा सकता है। डीफीट डिवाइस ऐसे सिस्टम होते हैं जो वाहन के उत्सर्जन स्तर को बदल सकते हैं। छापेमारी के बाद ह्यूंदै मोटर के शेयरों में 5 प्रतिशत और किआ के शेयरों में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है।

बुध, 29 जून 2022 - 06:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Germany, auto, Hyundai, Kia, Motor

Courtesy: Amar ujala

Mg

फ़ोटो: Autocar India

MG मोटर इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग की शुरू

MG मोटर इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार है जो 2023 में भारत में बिक्री शुरू हो जाएगी। E230 इलेक्ट्रिक कार में लगभग 20kWh से 25kWh की बैटरी पैक दी जा सकती है, जो 150 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। अनुमान है कि आगामी कार को 10 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

बुध, 29 जून 2022 - 06:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: MG, Motor, Electric Car, testing, Driving, range

Courtesy: Jagran