Pixal 7

फोटो: News18

Google Pixel 7 के इस वर्ष अक्टूबर में वैश्विक बाजार में आने की उम्मीद

Google Pixel 7 इस साल अक्टूबर में वैश्विक बाजार में आने की उम्मीद है। स्मार्टफोन के कंपनी के अगली पीढ़ी के चिपसेट, Google Tensor 2 प्रोसेसर के साथ आने की संभावना है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि Google भारत में Pixel 7 सीरीज को लॉन्च करेगा या नहीं। गूगल पिक्सल की खास बात ये है कि इनमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है। Google Pixel 7 में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है।

शुक्र, 05 अगस्त 2022 - 08:29 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Google, pixal, Android, Tensor2

Courtesy: Jagran

Pixal

फोटो: Prabhat Khabar

Google ने बिना किसी सूचना के भारत में Google Pixel 6a को किया लॉन्च

Google ने बिना किसी सूचना के भारत में Google Pixel 6a को लॉन्च कर दिया है। बता दें, कंपनी की मिड-रेंज पेशकश की घोषणा I/O 2022 इवेंट में की गई थी, जो इस साल मई में आयोजित की गई थी। तब से, यह यूएस, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन, सिंगापुर, ताइवान और जापान जैसे बाजारों में उपलब्ध है। अब यह आखिरकार बिना किसी धूमधाम के भारत में उतर गया है।

शुक्र, 22 जुलाई 2022 - 04:39 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Google, pixal, 6a, Launch, India

Courtesy: Zee News