Manipur Violence

फोटो: Punjab Kesari

मणिपुर हिंसा: आज संकट की स्थिति पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए आज राष्ट्रीय राजधानी में एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक दोपहर 3:00 बजे निर्धारित है। राज्य सरकार ने शांति में और अशांति को रोकने के प्रयास में इंटरनेट पर प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से पांच दिन और 25 जून (रविवार) तक बढ़ा दिया है। राज्य में जारी अशांति को देखते हुए डेटा सेवाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

शनि, 24 जून 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: manipur violence, all party meeting, Delhi, Home Ministry

Courtesy: ZEE News

Manipur Violence

फोटो: The Hindu

इंफाल पूर्व में हथियारबंद बदमाशों द्वारा गोलीबारी के बाद मणिपुर में अशांति

आज दोपहर (23 जून) हथियारबंद बदमाशों के एक समूह के YKPI क्षेत्र से पहाड़ी की ओर पूर्वी इंफाल में घुसने के बाद मणिपुर में फिर से अशांति फैल गई। यह कल (शनिवार) होने वाली सर्वदलीय बैठक के बीच आया है। सेना के मुताबिक, उपद्रवियों ने उरंगपत और ग्वालताबी गांवों की ओर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की. किसी भी अतिरिक्त क्षति से बचने के लिए इन खाली गांवों में तैनात सुरक्षा बलों की टुकड़ियों ने क्रमबद्ध तरीके से प्रतिक्रिया दी।

शुक्र, 23 जून 2023 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: manipur violence, unrest, miscreants open, gunfire, Imphal east

Courtesy: India TV News

Manipur

फोटो: The Hindu

मणिपुर हिंसा: उच्च न्यायालय ने दिया राज्य सरकार को सीमित इंटरनेट सेवा प्रदान करने का निर्देश

हिंसा प्रभावित मणिपुर में कुछ निर्दिष्ट स्थानों पर इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति दी गई है। मणिपुर हाई कोर्ट ने लोगों को राहत देते हुए राज्य सरकार को कुछ निर्दिष्ट स्थानों पर सीमित इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने का निर्देश दिया। शुक्रवार को राज्य में इंटरनेट सेवाओं की बहाली की मांग करने वाली जनहित याचिकाओं की सुनवाई करते हुए जस्टिस अहंथेम बिमोल सिंह और ए गुनेश्वर शर्मा ने यह आदेश जारी किया।

मंगल, 20 जून 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: manipur violence, High Court, directs, state govt, provide limited internet service

Courtesy: The Print

Supreem Court

फोटो: Latestly

मणिपुर हिंसा: कुकी आदिवासियों के लिए सेना की सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

मणिपुर हिंसा के बीच अल्पसंख्यक कुकी आदिवासियों के लिए सेना की सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर सुप्रीमकोर्ट ने आज तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। जस्टिस सूर्यकांत, एम एम सुंदरेश की अवकाश पीठ ने कहा, यह विशुद्ध रूप से कानून व्यवस्था का मुद्दा है। वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोंजाल्विस ने एनजीओ मणिपुर ट्राइबल फोरम की ओर से मामले का उल्लेख किया। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, सुरक्षा एजेंसियां ​​जमीन पर हैं और तत्काल सुनवाई के लिए याचिका का विरोध… read-more

मंगल, 20 जून 2023 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: manipur violence, Supreme Court, rejects, Urgent Hearing, army protection

Courtesy: Jagran News

RSS

फोटो: Outlook India

मणिपुर हिंसा: RSS ने शांति की अपील करते हुए कहा 'लोकतांत्रिक व्यवस्था में नफरत के लिए कोई जगह नहीं'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने मणिपुर में जारी हिंसा की निंदा करते हुए स्थिति को "बेहद चिंताजनक" बताया है। दक्षिणपंथी संगठन ने सरकार, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, सुरक्षा बलों और केंद्रीय एजेंसियों से भी शांति बहाल करने के लिए तेजी से कार्रवाई करने का आह्वान किया। एक अपील में, आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा लोकतांत्रिक व्यवस्था में नफरत और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

सोम, 19 जून 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: manipur violence, RSS, appeals, Peace

Courtesy: Amar Ujala News

Manipur Violence

फोटो: One India

मणिपुर हिंसा: सेना ने इंफाल में किया फ्लैग मार्च, कर्फ्यू में दी गई 12 घंटे की ढील

भारतीय सेना ने मणिपुर की इंफाल घाटी में एक हिंसा प्रभावित क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। इंफाल पूर्व के जिला मजिस्ट्रेट, खुमनथेम डायना देवी द्वारा जारी एक परिपत्र के मुताबिक, कर्फ्यू में उन क्षेत्रों में ढील दी जाएगी जहाँ इम्फाल पूर्वी जिले के आम जनता भोजन और दवाओं जैसी आवश्यक वस्तुओं को खरीद सकें… read-more

रवि, 18 जून 2023 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: manipur violence, curfew, relaxed, Imphal

Courtesy: Weekly Blitz

Manipur Violence

फोटो: India TV News

मणिपुर में ताजा हिंसा: भीड़ की सुरक्षा बलों से झड़प, बीजेपी नेताओं के घरों में आग लगाने का प्रयास

मणिपुर की राजधानी इंफाल में रातभर सुरक्षा बलों के साथ भीड़ के संघर्ष के बाद ताजा हिंसा में दो नागरिक घायल हो गए। भीड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के घरों को भी आग लगाने का प्रयास किया। मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के क्वाकटा और चुराचंदपुर जिले के कंगवई से रात भर स्वचालित गोलीबारी की सूचना मिली थी। इंफाल पश्चिम के इरिंगबाम पुलिस थाने से हथियार लूटने का भी प्रयास किया गया। हालांकि, कोई… read-more

शनि, 17 जून 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: manipur violence, overnight clash, security forces and mob, Imphal

Courtesy: Navbharat Times

Manipur Violence

फोटो: Palpal India

मणिपुर हिंसा: बढ़ते तनाव के बीच इंफाल में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास को लगायी आग

एक भीड़ ने जून 15 की देर रात इंफाल के कोंगबा में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास में आग लगा दी। बता दें कि इस समय विदेश राज्यमंत्री आरके रंजन सिंह केरल के आधिकारिक दौरे पर हैं। रंजन ने कहा कि, शुक्र है कि "कल रात मेरे इंफाल स्थित घर में कोई घायल नहीं हुआ। बदमाश पेट्रोल बम लेकर आए थे और मेरे घर के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर को नुकसान पहुंचाया गया है।"

शुक्र, 16 जून 2023 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: manipur violence, union minister rk ranjan singhs, residence, torched, Imphal

Courtesy: India TV

Manipur Violence

फोटो: Outlook Hindi

मणिपुर हिंसा: 'राहत शिविरों' में रह रहे हैं 50,000 से अधिक विस्थापित लोग

मणिपुर हिंसा से विस्थापित हुए 50,000 से अधिक लोगों ने लगभग 349 राहत शिविरों में शरण ली है। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. आरके रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिलों में विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में लिए गए तलाशी अभियान में अब तक 53 हथियार और 39 बम ज़ब्त किये जा चुके हैं। रंजन ने कहा, जो छात्र जातीय संघर्षों के कारण प्रभावित हुए हैं उनकी शिक्षा के लिए एक रोड मैप बनाया गया है।

रवि, 11 जून 2023 - 06:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: manipur violence, 50000 displaced people, relief camps

Courtesy: The Print

Manipur

फोटो: Newstrack

मणिपुर हिंसा: राज्य सरकार ने 15 जून तक बढ़ाई इंटरनेट पर प्रतिबंध की अवधि

मणिपुर सरकार ने राज्य में इंटरनेट पर रोक 15 जून तक के लिए बढ़ा दी है। राज्य सरकार का यह फैसला राज्य में हिंसा की घटनाओं की खबरों की पृष्ठभूमि में आया है। अभद्र भाषा, भड़काऊ छवियों और वीडियो के किसी भी प्रसारण पर रोक लगाने के लिए, राज्य सरकार ने इंटरनेट के निलंबन को बढ़ा दिया है। इससे पहले 10 जून को केंद्र सरकार ने राज्यपाल अनुसुइया उइके की अध्यक्षता में मणिपुर में एक शांति समिति का गठन किया… read-more

रवि, 11 जून 2023 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: manipur violence, Internet Suspended, june 15, Central Government

Courtesy: Navjivan India