Mobile cremation system

फोटो: The Statesman

पंजाब: आईआईटी रोपड़ ने विकसित की धुआंरहित मोबाइल शवदाह प्रणाली

पंजाब के रोपड़ में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने पर्यावरण के अनुकूल धुआंरहित मोबाइल शवदाह प्रणाली का एक टेक-ट्रेडिशनल मॉडल विकसित किया है। यह एक गतिशील विद्युत शवदाह भट्ठी है, जिसे संबंधिक प्राधिकारियों की अनुमति से इच्छानुसार कहीं भी ले जाया जा सकता है। इस मॉडल को बनाने वाले हरजिंदर सिंह चीमा ने मौजूदा समय में श्मशान में जगह की कमी से बचने के लिए बनाया है।

शुक्र, 14 मई 2021 - 11:36 AM / by Shruti

Tags: mobile cremation system, IIT ropad, Punjab, investion, eco-friendly

Courtesy: falanadikhana news

Rapido

फोटो: The News Minute

रैपिडो की इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सेवा जल्द होगी शुरू

देश की प्रसिद्ध बाइक टैक्सी प्लेटफार्म रैपिडो ने ZYPP इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की घोषणा कर दी है। कंपनी अब अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक टैक्सी की सुविधा देगी। यह सुविधा मार्च में ही दिल्ली से शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए रैपिडो के को-फाउंडर अरविंद सेंका ने कहा, “भारत सबसे बड़े दोपहिया वाहन बाजारों में से एक है, जिसका वर्तमान में केवल 1 प्रतिशत ही इलेक्ट्रिक है।" रैपिडो ईवी राइड्स के लॉन्च के साथ सेंका ने अपने ग्राहकों को एक अनूठा… read-more

गुरु, 25 मार्च 2021 - 12:33 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Rapido, Electric Vehicles, eco-friendly, new launch

Courtesy: Jagran

Restaurant built with turmeric and clay

फोटो: The Better India

मिट्टी, हल्दी, जूट, लकड़ी जैसे प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल कर बनाया इको-फ्रेंडली रेस्टोरेंट

अहमदाबाद के रहने वाले भाद्री और स्नेहल ने मिट्टी, हल्दी और जूट का इस्तेमाल कर इको-फ्रेंडली ‘मिट्टी के रंग’ नाम का रेस्टोरेंट बनाया है। इस रेस्टोरेंट को मिट्टी, हल्दी, जूट, लकड़ी जैसे प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल से बनाया गया है, जो कला और सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाने के साथ ही, पारिस्थितिक और सस्ता भी है। रेस्टोरेंट की थीम के अनुसार यहां कुम्हार का पहिया/चक्का, मिट्टी के बर्तन, जूट के छायादार लैंप इत्यादि इस रेस्टोरेंट में क्लाइंट को … read-more

शुक्र, 19 फ़रवरी 2021 - 07:54 PM / by Shruti

Tags: eco-friendly, Ahmedabad, Architect, turmeric, Clay