School

फोटो: The Gaurdian

केंद्र सरकार ले कर आएगी डिजिटल स्कूल, AI की मदद से होगा कोर्स तैयार

केंद्र सरकार डिजिटल स्कूल का कॉन्सेप्ट लेकर आ रही है, जहां बिना टीजर बच्चे पढ़ाई कर पाएंगे। डिजिटल स्कुल कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से खोले जाएंगे। इस स्कूल में ई-लर्निंग कोर्स की सुविधा मिलेगी। इन स्कूल को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से ई-लर्निंग कोर्स तैयार किए जाएंगे। जहां डिजिटल डिवाइस की मदद से बच्चे सवाल पूछे सकेंगे, जिनका रियल-टाइम जवाब मिलेगा। 

मंगल, 02 अगस्त 2022 - 05:05 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Centre, Digital School, Concept, AI, E Learning

Courtesy: Jagran

Google

फोटो: Financial Times

सर्च इंजन गूगल ने अपने AI चैटबॉट को इंसानों की तरह बताने वाले इंजीनियर को नौकरी से निकाला

सर्च इंजन गूगल ने एक सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया है। गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी अल्फाबेट का कहना है कि उसने कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट LaMDA को इंसानों की तरह बताने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। कंपनी ने बर्खास्त किए गए सॉफ्टवेयर इंजीनियर ब्लेक लेमोइन के बारे में कहा कि उन्होंने कंपनी की नीतियों का उल्लंघन किया है।

शनि, 23 जुलाई 2022 - 06:51 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Google, AI, Chatbot, Engineering, LaMDA

Courtesy: Amar ujala

Bitcoin

फ़ोटो: Investopedia

क्रिप्टो एक्सचेंज घोटाले में निवेशकों के डूबे एक हजार करोड़ रुपये

CloudSEK,  AI कंपनी ने दावा किया है कि  क्रिप्टो एक्सचेंज घोटाले में कई भारतीय निवेशकों का रुपया डूबा है, जिसकी अनुमानित राशि करीब एक हजार करोड़ रुपये है। कंपनी का अनुमान है कि ये वो निवेशक है जो अपनी पॉकेट मनी बचाकर या फिर घर खर्च में कटौती कर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं। Chainalysis रिपोर्ट के अनुसार भारत का क्रिप्टो बाजार जुलाई 2020 से जून 2021 तक 641% बढ़ा है।

मंगल, 21 जून 2022 - 07:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: CloudSEK, AI, Indian Investor, Crypto Currency, Fraud

Courtesy: Jagran