Haryana Farmer

फोटो: News Nation

सूरजमुखी के बीज के लिए MSP की मांग को लेकर किसानों ने शुरू किया अपना विरोध: हरियाणा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में सूरजमुखी के बीज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग को लेकर किसानों ने अपना विरोध शुरू कर दिया है। विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि कोई एमएसपी कानून नहीं है और किसी भी किसान को एमएसपी नहीं मिल रहा है। 

बुध, 07 जून 2023 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Farmers Protest, MSP, sunflower seed, Haryana, Congress

Courtesy: Editorji

Delhi Traffic

फोटो: India TV News

एसकेएम की 'किसान महापंचायत' से पहले आज दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

एसकेएम द्वारा आयोजित किसान महापंचायत के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज के लिए एडवाइजरी जारी की है। आज रामलीला मैदान में होने वाली 'किसान महापंचायत' में हिस्सा लेने के लिए देश भर से लाखों किसान दिल्ली आ रहे हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि आम जनता, मोटर चालक को आज दिल्ली गेट से अजमेरी गेट चौक तक रामलीला मैदान, विशेष रूप से जेएलएन मार्ग के आसपास की सड़कों से बचने की… read-more

सोम, 20 मार्च 2023 - 09:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi, Kisan Mahapanchayat, Ramlila Maidan, SKM, Farmers Protest

Courtesy: Navbharat Times

SKM Meeting

फोटो: The Indian Express

कल हो सकता है किसान आंदोलन की वापसी पर फैसला

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की दिसंबर आठ को होने वाली बैठक में किसान आंदोलन की वापसी पर फैसला लिया जा सकता है। केंद्र सरकार की ओर से दिसंबर सात को किसानों द्वारा रखी गई मांगों पर एक मसौदा तैयार कर भेजा गया था। इस मौसदे पर किसान संगठनों ने बैठक की, हालांकि पूरी तरह सहमति ना बनने के कारण अब दिसंबर आठ को दोबारा बैठक की जाएगी। इस बैठक में किसान आंदोलन की वापसी की घोषणा की जा सकती है। 

मंगल, 07 दिसम्बर 2021 - 06:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Kisan Andolan, Farmers Protest, SKM, National

Courtesy: Aaj Tak News

Samyukt Kisan Morcha Meeting Today

फोटो: Times Now News

किसानों का विरोध: संयुक्त किसान मोर्चा आज करेगा भविष्य की कार्रवाई पर फैसला

किसानों के धरने की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की नवंबर 27 को बैठक होगी, जिसमें आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले लगभग 40 किसान संगठनों के संघ एसकेएम ने नवंबर 21 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुले पत्र में छह शर्तें रखीं। मांगें पूरी नहीं होने पर किसान संगठन ने आंदोलन जारी रखने की धमकी दी है।

शनि, 27 नवंबर 2021 - 09:15 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Farmers Protest, samyukt kisan morcha meeting, Farm Laws

Courtesy: One India

Rakesh Tikait

फोटो: India Today

किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को दिया अल्टिमेटम

कृषि कानूनों के विरोध में कई राज्यों के किसान दिल्ली की बॉर्डर पर डेरा जमाए हुए है। वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सरकार को अल्टिमेटम देते हुए कहा कि उनके पास नवंबर 26 तक का समय है। उसके बाद नवंबर 27 से देशभर के किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसान आंदोलन स्थलों पर पहुंचकर अपना डेरा जमाएंगे। कृषि कानून के विरोध में किसान एक साल से बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे है।

सोम, 01 नवंबर 2021 - 06:05 PM / by रितिका

Tags: Kisan Andolan, Bharatiya Kisan Union, Farmers Protest

Courtesy: News 18 Hindi

Farmer protest

फोटो: NDTV

किसानों की मौत के बाद लखीमपुर में शुरू हुआ सियासी घमासान

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आठ किसानों के मारे जाने के बाद से तनाव बढ़ता जा रहा है। घटना के बाद किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्र टेनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही किसानों ने अजय टेनी को मोदी कैबिनेट से हटाने की मांग के साथ मृतकों के परिवार वालों को एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद सहित सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

सोम, 04 अक्टूबर 2021 - 07:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Farmers Protest, Lakhimpur Kheri, krishi kanoon, politics

Courtesy: Nai Dunia

Rakesh Tikkait

फोटो: Latestly

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भानु प्रताप ने राकेश टिकैत पर लगाए ठगी के आरोप

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने सितंबर 18 को राकेश टिकैत पर ठगी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि टिकैत बिना ठगे कोई काम नहीं करते। वहीं कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत पर शराब तथा नोट बांटने आरोप लगाते हुए उन्होंने कांग्रेस द्वारा फंडिंग मिलने की भी बात कही है। उन्होंने कहा ये लोग असली आंदोलन नहीं कर रहे है। 

शनि, 18 सितंबर 2021 - 07:43 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Bhartiya Kisan Union, rakesh tikait, Kisan Andolan, Farmers Protest

Courtesy: AajTak News

CM Amrindar Singh

फोटो: News18

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों को दी हरियाणा और दिल्ली में आंदोलन करने की सलाह

किसानों के आंदोलन और उनकी मांगों का अब तक समर्थन करते रहे पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सितंबर 13 को होशियारपुर जिले में एक समारोह में संबोधित करते हुए किसानों से अपील की कि अगर उन्हें आंदोलन करना है तो पंजाब के बजाय दिल्ली और हरियाणा जाएं। सीएम ने कहा, ''इससे ​​राज्य को आर्थिक नुकसान हो रहा है और अगर उन्हें प्रदर्शन करना है तो उन्हें पंजाब की जगह दिल्ली और हरियाणा जाना चाहिए।''

मंगल, 14 सितंबर 2021 - 09:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: CM Amrinder singh, Farmers Protest, panjab

Courtesy: Newstrack

Farmers Protest

फोटोः Navbharat Times

केंद्र सरकार को निकालना पड़ेगा किसान आंदोलन का हल: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 23 को केंद्र सरकार को किसान आंदोलन का जल्द ही हल निकालने का निर्देश दिया है। नोएडा के एक व्यक्ति ने किसान आंदोलन के कारण सड़क जाम से हो रहे परेशानियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। याचिकाकर्ता के कोर्ट में नहीं होने के कारण अगस्त 23 को इस मामले की सुनवाई टाल दी गई है और सितम्बर 20 को सुनवाई की अगली तारीख दी गई है। 

सोम, 23 अगस्त 2021 - 07:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Supreme Court, Central Government, Farmers Protest, National

Courtesy: ZEE News Hindi

Kisan andolan

फोटो: News India live

भारत में चल रही कंपनी की सरकार: राकेश टिकैत

उत्तराखंड के विकासनगर हरबर्टपुर हाईवे पर किसान यूनियन के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर सरकार पर शब्दों से निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत में राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक कंपनी की सरकार चल रही है। उन्होंने सरकार पर षड्यंत्र रच किसान आंदोलन को तोड़ने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने किसानों को उनकी मांगों को लेकर अडिग रहने की बात भी कहीं।

गुरु, 12 अगस्त 2021 - 04:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Farmers Protest, BKU, National, politics

Courtesy: Hindustan News