Farmers protest extended

फोटो: NEWS18

सरकार द्वारा बातचीत ना करने पर किसान संगठन लेगा अहम फैसला

किसान नेता राकेश टिकैत कृषि आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर बड़ा फैसले लेने वाले हैं। कृषि कानून के विरोध में लगभग 5 महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने बताया," हम 6 महीने के इंतजाम के साथ दिल्ली आए थे, सरकार के बात न करने पर, मई 26 तक किसान संगठन एक बड़ा निर्णय लेगा और मोर्चे को आगे बढ़ाया जाएगा। किसानों को लेकर बहुत गलत प्रचार चल रहा है "।

सोम, 10 मई 2021 - 08:30 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Farmers Protest, rakesh tikait, Modi Government

Courtesy: Outlook Hindi News

Farmers Protest

फोटो: Scroll.in

ग्रैमी पुरस्कार 2021 समारोह में यूट्यूबर लिली सिंह ने पहना भारतीय किसानों के समर्थन वाला मास्क

ग्रैमी पुरस्कार 2021 के रेड कारपेट समारोह में भारतीय-कनाडाई यूट्यूबर और ‘लेट नाइट टॉक शो’ की मेजबान लिली सिंह ने भारत सरकार के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रति समर्थन दिखाने वाला मास्क पहन कर शिरकत की जिसपर ‘आई स्टैंड विद फार्मर्स’ (मैं किसानों के साथ खड़ी हूं) लिखा था। लिली सिंह ने मास्क के साथ तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा रेड कारपेट को मीडिया में काफी अच्छी कवरेज मिलती है, इसलिए यह किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने… read-more

सोम, 15 मार्च 2021 - 07:10 PM / by Shruti

Tags: Youtuber Lilly Singh, krishi kanoon, Grammy Awards 2021, Farmers Protest

Courtesy: THEPRINT NEWS

Milk Price may rise from March 1

फोटो: Reuters

कृषि कानून के विरोध में हरियाणा की खाप पंचायत ने लिया दूध की कीमत बढ़ाने का फैसला

हरियाणा की एक खाप पंचायत ने कृषि कानून और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अब दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है | खाप ने किसानों से निवेदन किया है कि सभी किसान अपना दूध सरकारी डेरियों में 100 रूपये प्रति लीटर के दाम पर ही बेचे। खाप पंचायत के एक प्रतिनिधि ने बताया कि हमने दूध को 100 रूपये प्रति लीटर बेचने का निर्णय लिया है। उन्होनें कहा कि 'हम डेरी किसानों से अपील करते है की किसान दूध कोआपरेटिव सोसाइटी को इसी दाम पर बेचे।' 

रवि, 28 फ़रवरी 2021 - 01:44 PM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: Farm Bills, Farmers Protest, Farmers, Khap panchayat

Courtesy: Patrika News

Khalsa TV

फोटो: Youtube

ब्रिटेन में सिखों को हिंसा के लिए उकसाने वाली खालसा टीवी पर 50 लाख का जुर्माना

ब्रिटेन में मीडिया पर नज़र रखने वाली संस्‍था ऑफकॉम ने सिख अलगाववादियों के हिंसक कार्यो को बढ़ावा देने वाली खालसा टीवी लिमिटेड पर लगभग 50 लाख़ का जुर्माना लगाया है। ऑफकॉम ने अपने एक बयान में कहा कि ''हमारा मानना है कि वीडियो में ये तस्‍वीरें और उसमें लिखी बातें भारतीय राज्‍य के खिलाफ हिंसात्‍मक ऐक्‍शन के लिए उकसाती हैं।'' भारतीय राज्‍य में हिंसा का समर्थन करने वाले एक म्यूजिक वीडियो 'बग्‍गा एंड शेरा' का प्रसारण करने वाली खालसा टीवी को दोषी पाया … read-more

शनि, 13 फ़रवरी 2021 - 02:29 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Khalsa Television Limited, Airing Violence, Farmers Protest, sikh community

Greta Thunberg

फोटो: The Indian Express

दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया ग्रेटा के ख़िलाफ़ केस, किसान आंदोलन के समर्थन में किया था ट्वीट

भारत सरकार की ओर से लागू किये गए नए कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। ग्रेटा की ओर से किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किये जाने के कारण, उनके ख़िलाफ़ IPC धारा 153 A और 120B के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उनके ट्वीट्स को भड़काऊ करार दिया गया है। हालांकि, कुछ समय पहले ग्रेटा ने एक और ट्वीट करके लिखा कि ''धमकी या मानवाधिकारों के उल्लंघन की किसी भी कोशिश यह बदलेगी नहीं… read-more

गुरु, 04 फ़रवरी 2021 - 05:28 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Greta Thunberg, kisaan andolan, Farmers Protest, Delhi Police

Courtesy: Hindustan Samachar

Greta Thunberg

फोटो: Lokmat News

कृषि आंदोलन की आड़ में भारतीय लोकतंत्र के लिए साजिश रच रही हैं स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग

भारत में दो महीने से जारी किसान आंदोलन अब अंतरराष्ट्रीय भारत विरोधी मंशा रखने वालों के लिए एक हथियार बनता जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक है। स्वीडन की 18 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने फरवरी 3 को एक ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें पूरे फरवरी महीने में आंदोलन को उग्र बनाने की रणनीति बनाई गई थी। थनबर्ग ने आरएसएस व भाजपा को फांसीवादी सत्ताधारी दल बताते हुए हैशटैग आस्क इंडिया व्हाई के संग जुड़ने की अपील की।

गुरु, 04 फ़रवरी 2021 - 10:32 AM / by अमर नाथ झा

Tags: Greta Thunberg, Sweden, Farmers Protest

Courtesy: Amarujala News

Twitter Action

फोटो: Music Ally

ट्विटर ने राष्ट्रीय व्यवस्था के लिए कदम उठाते हुए कई अकाउंट्स को किया ब्लॉक, प्रसार भारती के सीईओ का अकाउंट भी सस्पेंड

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने फरवरी 1 को कई अकाउंट्स के खिलाफ करवाई करते हुए उन पर रोक लगा दी है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ट्विटर को कई अकाउंट्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था। मंत्रालय ने इस बारे में कहा है कि, ''ये अकाउंट्स 30 जनवरी को #ModiPlanningFarmerGenocide हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे थे और फेक एवं उत्तेजक ट्वीट्स कर रहे थे।'' इन अकाउंट्स में किसान एकता मोर्चा, प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर भी शामिल है।

सोम, 01 फ़रवरी 2021 - 05:42 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: kisaan andolan, Farmers Protest, Twitter Account, PM Narendra Modi

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Kisaan Andolan

फोटो: Patrika

गृह मंत्रालय ने लिया फ़ैसला, किसानों के प्रदर्शन स्थल समेत आसपास के स्थानों में इंटरनेट सेवाएँ स्थगित

गृह मंत्रालय ने कृषि कानूनों को लेकर चल रहे प्रदर्शन स्थल सिंघू, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाओं को फरवरी 2 की रात तक के लिए बंद कर दिया है। इन स्थलों समेत आसपास के क्षेत्रों में भी इंटरनेट की सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि ''यह फैसला सार्वजनिक सुरक्षा को बनाए रखने तथा जन आपातकाल से बचने कि खातिर लिया गया है।'' इंटरनेट सेवाओं को जनवरी 29 की रात से बंद किया गया था।

सोम, 01 फ़रवरी 2021 - 05:09 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: kisaan andolan, Farmers Protest, Ministry of Home Affairs, Internet Suspension

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

PM Modi

फोटो: The Financial Express

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा- लाल किले पर हुए हमले को देखकर देश अत्यंत दुखी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में जनवरी 26 को लाल किले में हुए हमले के बारे में ज़िक्र किया। उन्होंने कहा की ''तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी है, कृषि को आधुनिक बनाने के लिए सरकार अनेक कदम उठा रही है।'' उन्होंने आगे कहा की कोरोना के ख़िलाफ़ देश की लड़ाई को लगभग एक वर्ष हो गया है, और अब टीकाकरण अभियान को भी हमे एक मिसाल की तरह पेश करना है।ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत की ऐतिहासिक जीत पर भी पीएम मोदी ने भारतीयों को बधाई दी। 

रवि, 31 जनवरी 2021 - 01:56 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Mann Ki Baat, PM Narendra Modi, Republic Day, Farmers Protest

Courtesy: JAGRAN

Mamata Banerjee

फोटो: The Indian Express

ममता बनर्जी ने रखा बंगाल विधानसभा में कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ प्रस्ताव

ममता बनर्जी ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा में एक प्रस्ताव रखा है, जिसके बीच बीजेपी के विधायकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। ममता बनर्जी ने कहा की ''हम केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हैं, हम पूरी तरह से आंदोलनकारी किसानों के साथ हैं।'' उन्होंने कहा की किसानों के अंदर की भावनाएं अधिक हैं इसलिए एक-दो छोटी घटनाएं हो सकती हैं, परंतु इसके चलते बीजेपी किसानों को आतंकवादी साबित नहीं कर सकती है।

गुरु, 28 जनवरी 2021 - 02:39 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: kisaan andolan, Farmers Protest, mamta banerjee, BJP

Courtesy: Aaj Tak