Environment

फोटो: Webhindi

वातावरण में 20 लाख सालों में सर्वाधिक पाई गई कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा: IPCC

जलवायु परिवर्तन के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में पिछले वर्षों के मुताबिक इस वर्ष सर्वाधिक मात्रा दर्ज की गई है। वैज्ञानिकों की माने तो इस वर्ष वातावरण मे कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा ने बीते 20 लाख वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसका इस प्रकार बढ़ना संपूर्ण जनजाति के लिए चिंता का विषय है। वैज्ञानिकों ने नाइट्रस ऑक्साइड और मीथेन की बढ़ती मात्र पर भी चिंता व्यक्त की है।

सोम, 09 अगस्त 2021 - 08:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: environment, IPCC, carbon dioxide, nature climate change, greenhouse gases

Courtesy: One India

Teen talak

फोटो: RNI News

यूपी के पूर्व मंत्री करने जा रहे 6वीं शादी, चौथी पत्नी ने लगाया तीन तलाक का आरोप

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ उनकी पत्नी नगमा ने छठवीं बार शादी करने का आरोप लागते हुए मामला दर्ज करवाया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि आगरा के मंटोला पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है। चौधरी बशीर पर मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम, 2019 पर अधिकार संरक्षण अधिनियम, 2019 की धारा 3 और आईपीसी की धारा 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 08:45 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: TEEN TALAK, IPCC, Uttar Pradesh, Agra

Courtesy: Aajtak News