Black Hole

फ़ोटो: Nasa

नासा ने ब्लैक होल की आवाज को किया रिकार्ड, सैटेलाइट के जरिये पकड़ा इन ध्वनि तरंगों को

नासा ने हाल ही में एक साउंड को रिलीज किया है और बताया है कि यह आवाज ब्लैकहोल की है और इसे एक सैटेलाइट के जरिए रिकॉर्ड किया गया है। अब तक यह गलत धारणा बनी हुई है कि अंतरिक्ष में कोई ध्वनि नहीं है। एक आकाश गंगा पर्याप्त मात्रा में गैस है,यही ध्वनि तरंगों को आगे बढ़ने में मदद करती है। ये आवाज पृथ्वी से 20 करोड़ प्रकाश वर्ष दूरी पर स्थित पर्सियस आकाशगंगा में स्थित ब्लैक होल की है।

बुध, 11 मई 2022 - 02:42 PM / by Pranjal Pandey

Tags: NASA, Science, Black Hole, Sound

Courtesy: News18