
फ़ोटो: Getty Images
20 रुपये के गुटखे के लिए मार दी गोली, बिहार के सुपौल का मामला
बिहार के सुपौल से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने किराना व्यापारी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी कि उसने 20 रुपए का गुटखा उधार नहीं दिया। दरअसल फरवरी 16 के दिन आरोपी अजित कुमार किराना दुकान व्यापारी मिथलेश कुमार की दुकान पर गुटखा लेने पहुंचा था। लेकिन मृतक मिथलेश कुमार के पिता ने अजित को 20 रुपए का गुटखा उधार देने से मना कर दिया, जिसके बाद फरवरी 17 के दिन अजित ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मिथलेश की गोली मारकर हत्या कर दी।