
फ़ोटो: the economic times
अब गांजा रखने वालों को नहीं जाना होगा जेल, राष्ट्रपति बाइडेन का फैसला: अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश में नशीला पदार्थ "गांजा" मारीजुआना को लेकर बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत अब गांजा को एक तरीके से कानूनी छूट दे दी गई है। एक सभा में बाइडेन ने घोषणा करते हुए कहा कि यह फैसला मेरी उस सोच को दर्शाता है कि गांजा का इस्तेमाल या उसे रखने पर किसी को जेल नहीं होनी चाहिए। यानी कि अब देश में गांजा रखने वालो को जेल नहीं होगी।