
फोटो: Shiksha
आज से शुरू हुआ GATE 2022 के लिए आवेदन
GATE 2022 की एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन अगस्त 30 से इस वेबसाइट पर शरू हो रहे हैं। GATE के रजिस्ट्रेशन सितंबर 24 तक जारी रहेंगे। जनवरी तीन को एडमिट कार्ड जारी होंगे। इस परीक्षा क आयोजन फ़रवरी 5,6,12,और 13 को किया जाएगा। परीक्षा का रिज़ल्ट मार्च 17, 2022 को घोषित किया जाएगा। आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 1500 और महिला और आरक्षित वर्ग के लिए 750 रुपये फीस रखी गई है।