
फोटो: Newstrack
Akasa Air Flight Schedule: अगस्त 7 को अपनी पहली उड़ान भरेगी अकासा एयरलाइन
अकासा एयरलाइन ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पहली कमर्शियल फ्लाइट का संचालन अगस्त 7 को मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर किया जायेगा। मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एयरलाइन अकासा एयर सितंबर 15 से चेन्नई-मुंबई मार्ग पर नियमित रूप से अपनी उड़ानों के संचालन की शुरुआत करेगी। इसके अलावा अगस्त 13 और अगस्त 19 से कम्पनी बेंगलुरु-कोच्चि और बेंगलुरु-मुंबई मार्गों पर उड़ानों का संचालन शुरू करेगी।