
फोटो: Physiotimes
अंकिता रैना बनी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 28 वर्षीय टेनिस प्लेयर अंकिता रैना ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्राॅ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय टेनिस खिलाड़ी साबित हुई हैं। हालांकि, वह एकल के मुख्य ड्रा में जगह बनाने में नाकाम रही हैं, परंतु वह मैच के पहले दौर के खत्म होने से पहले 'लकी लूज़र' के तौर पर क्वालीफाई कर सकती हैं। अंकिता ने कहा है कि ''यह ग्रैंडस्लैम का मेरा पहला मुख्य ड्रा है इसलिए यह एकल है या युगल मैं इससे खुश हूं, मैं इसे नहीं भूल सकती।"