
फोटोः Quora
आरबीआई ने पीपीबीएल एवं डब्लूयूएफएस पर लगाया जुर्माना
आरबीआई ने अक्टूबर 20 को बताया कि पीपीबीएल (Paytm Payments Bank Limited) पर एक करोड़ और डब्लूयूएफएस (Western Union Financial Services) पर 27.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पीपीबीएल की अंतिम प्राधिकरण प्रमाणपत्र की जांच करने पर पता लगा कि उन्होंने तथ्यात्मक तौर पर गलत जानकारी दी। वहीं डब्लूयूएफएस पर 2019 और 2020 के दौरान प्रति लाभार्थी पैसा भेजने के सीमा के उल्लंघन के मौखिक बयानों की जांच के बाद जुर्माना तय किया गया।