
फोटो: India TV News
आतंकी मामला: एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में की कई जगहों पर छापेमारी
जमात-ए-इस्लामी आतंकी फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार (11 मई) को जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक बारामूला, हंदवाड़ा और बडगाम में 10 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली गई। एनआईए ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की। ये छापे एजेंसी द्वारा टेरर फंडिंग मामले में चल रही जांच का हिस्सा हैं।