
फोटो: The Times of India
आतंकवाद एक दिन में खत्म नहीं होगा : एस जयशंकर
जम्मू कश्मीर में महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद एक दिन में खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वर्षों से चल रही लड़ाई के खिलाफ जीत को लेकर वो आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आतंकवाद को लेकर पूर्व की सरकारों की तरह नहीं है। बता दें कि विदेश मंत्री वडोदरा में गरीब कल्याण सम्मेलन में हिस्सा लेने गए थे।