
फोटो: Twitter
BTS के गाने ने एक बार फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 800 मिलियन से ज्यादा व्यूज किए पार
कोरियन पॉप बैंड BTS ने एक बार फिर अपने म्यूजिक ट्रैक के जरिए नया रिकॉर्ड बनाया है। BTS के 'ब्लड स्वेट एंड टियर्स' नाम के म्यूजिक ट्रैक यूट्यूब पर 800 मिलीयन व्यूज को पार कर दिया है। इस म्यूजिक ट्रैक को BTS बैंड ने अक्टूबर दस 2016 को रिलीज किया था। म्यूजिक ट्रैक के पांच वर्ष पूरे होने और यूट्यूब पर 800 मिलीयन से ज्यादा व्यूज पार होने पर कोरियाई सितारों ने के-पोप बैंड को बधाई दी है।