फोटो: News Track English
एसएस राजामौली ने बेचे अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'RRR' के पोस्ट-थिएट्रिकल राइट्स
एसएस राजामौली ने अपनी आने वाली फिल्म 'RRR' के 'पोस्ट थिएट्रिकल' डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स बेच दिए हैं। फिल्म के तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन के डिजिटल राइट्स ZEE5 ने, दूसरी ओर हिंदी, इंग्लिश पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश वर्जन के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने और स्टार ने तेलुगु तमिल और कन्नड़ के सैटेलाइट राइट्स लिए हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ZEE5 ने 'RRR' के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स 300 करोड़ रुपए में खरीदे हैं।