
फोटो: Al Jazeera
Haiti: राष्ट्रपति की हत्या की साज़िश में शामिल 23 लोगों को किया गया गिरफ़्तार
कैरेबियाई देश हैती के प्रशासन ने प्रेसिडेंट जुवानेल मोइसे को उनके पद से हटाने की साज़िश में शामिल सुप्रीम कोर्ट के जज एवं लगभग 23 लोगों को फरवरी 7 को गिरफ्तार किया है। प्रधान मंत्री जोसेफ जुटे ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ''एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उन 23 लोगों में शामिल थे, इन लोगों का मिशन राष्ट्रपति को गिरफ्तार करवा के नए राष्ट्रपति को पद पर लाने का था।'' राष्ट्रपति जोवनेल का कहना है कि इन सभी षड्यंत्रकारियों का उद्देश्य मेरी हत्या करना था।