
फोटो: Patrika
हज: दो साल के बाद जम्मू कश्मीर से 145 तीर्थयात्रियों के साथ रवाना हुई पहली उड़ान
सऊदी अरब जाने वाली पहली हज 2022 फ्लाइट हज यात्रियों को लेकर आज श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रवाना हुई। कोविड महामारी के कारण दो साल के लिए निलंबित रहने के बाद सऊदी अरब की वार्षिक मुस्लिम तीर्थयात्रा इस साल फिर से शुरू हो रही है। हज फ्लाइट से 145 जम्मू-कश्मीर तीर्थयात्री मदीना जा रहे हैं। उड़ानें जून 20 तक केंद्र शासित प्रदेश से सऊदी अरब के लिए कुल 5,737 तीर्थयात्रियों को ले जाएगी।