
फोटो: jantaserishta
हरनाज कौर संधू को एक करोड़ के हर्जाने के मामले पर कोर्ट ने दिया नोटिस
मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू चंडीगढ़ की एक अदालत ने नोटिस जारी किया है। मामला अभिनेत्री उपासना सिंह द्वारा फिल्म प्रमोशन विवाद से जुड़ा है। अदालत ने हरनाज कौर को जवाब दाखिल करने के लिए सितंबर सात की तारीख दी है। जानकारी के मुताबिक उपासना सिंह ने हरनाज के खिलाफ अगस्त चार को दीवानी मुकदमा दायर किया था। हरनाज पर उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है।