
फ़ोटो: Aajtak
जोधपुर जेल का औचक निरीक्षण, जब्त किये गए 17 सेल फोन,18 सिम कार्ड और तीन चार्जर
जोधपुर जेल प्रशासन ने फरवरी 24 की देर रात जेल में धर पकड़ का काम शुरू किया जिसके बाद विचाराधीन कैदियों के पास से 17 सेल फोन, 18 सिम कार्ड और तीन चार्जर जब्त किए गए है। जेल अधिकारी ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में जोधपुर पुलिस भी शामिल थी। वहीं, जेल के अंदर अवैध रूप से ले जाये गए ये सभी चीजों के सामने आने के बाद राजस्थान के कारागार महानिदेशक राजीव दासोत ने मामले में जांच का आदेश दिया है।