
फोटो: DW
जर्मनी में हुई सबसे बड़ी मस्जिद में लाउडस्पीकर पर अजान
जर्मनी की सबसे बड़ी मस्जिद में से एक में शुमार कोलोन स्थित सेंट्रल मस्जिद में पहली बार लाउडस्पीकर पर अजान दी गई। इस मस्जिद में लाउडस्पीकर अजान दिए जाने की अनुमति हाल ही में प्रशासन ने दी थी। इस दौरान मस्जिद में सीमित संख्या में ही लोग उपस्थित रहे। जानकारी के मुताबिक सेंट्रल मस्जिद, दो लंबी मीनारों वाली एक आधुनिक इमारत है। ये मस्जिद कोलोन शहर के पश्चिम में एक व्यस्त सड़क पर स्थित है।