
फोटो: Rediffmail
कानपुर हिंसा में शामिल आरोपियों की संपत्ति पर योगी सरकार चलाएगी बुल्डोजर
कानपुर हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने पर उतर आई है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि हिंसा में शामिल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। हिंसा करने वालों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा। उपद्रव में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। ऐहतियात के तौर पर कानपुर में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।