
फोटो: Loksatta
कोरोना से हुआ आईएमए के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. केके अग्रवाल का निधन
'हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया' के प्रेसिडेंट और आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के पूर्व प्रेसिडेंट पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन हो गया है। डॉ. केके अग्रवाल को एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहाँ उन्होंने मई 17 की रात 11.30 बजे अपनी अंतिम सांस ली। उन्होंने अप्रैल 28 को ट्वीटर पर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा की थी। वे कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे। उनके निधन की जानकारी ट्वीटर पर साझा की गई।