
फोटो: Times Now News
कश्मीर में ठंड के मौसम में बीएसएफ जवानों ने मनाया बिहू, डांस वीडियो वायरल
बीएसएफ जवानों ने कश्मीर के बर्फ से ढके पहाड़ों में बिहू मनाया और लोकगीत पर नृत्य किया। अब सोशल मीडिया पर सीमा सुरक्षा बल का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बीएसएफ कश्मीर ने ट्वीट किया, "पहाड़ और बर्फ के पहाड़, अंधाधुंध बर्फ़ीला तूफ़ान, ठंड का तापमान, 24 घंटे चौकसी का तनाव #LoC, घरों से दूर; यह सब बीएसएफ सैनिकों को कुछ कदम नृत्य करने और #केरन सेक्टर #ForwardArea में FDL में # बिहू मनाने से नहीं रोक पाया।"