
फोटो: GIZMOCHINA
मार्स रोवर की याद में Oppo फाइंड एक्स3 फोन का हुआ अनावरण
Oppo ने फाइंड एक्स3 प्रो फोन के संस्करण का अनावरण किया है। चीन के पहले मार्स रोवर को ले जाने वाले लैंडर के मंगल पर उतरने को ध्यान में रखते हुए इसका नाम फाइंड एक्स3 प्रो मार्स एक्सप्लोरेशन एडिशन रखा गया है। ओप्पो फाइंड एक्स3 प्रो मार्स एक्सप्लोरेशन एडिशन एक नए ग्रे पेंट जॉब में उपलब्ध होगा। कंपनी ने बताया कि फोन रियर पैनल धातु की चमक के साथ हाई-फॉग एजी ग्लास में भी मौजूद है।