
फोटो: India TV News
मणिपुर हिंसा: अमित शाह की अपील के बाद 140 से ज्यादा हथियार सरेंडर
गृह मंत्री अमित शाह की अपील पर हिंसा प्रभावित मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर 140 से ज्यादा हथियार सरेंडर किए गए हैं। आत्मसमर्पण करने वाले हथियारों में सेल्फ-लोडिंग राइफलें, कार्बाइन, एके और इंसास राइफलें, लाइट मशीन गन, पिस्तौल, एम16 राइफल, स्मोक गन/आंसू गैस, स्टेन गन और ग्रेनेड लॉन्चर शामिल हैं। मणिपुर में चार दिन बिताने वाले शाह ने सभी संबंधित पक्षों से अपने हथियार सुरक्षा बलों और प्रशासन को सौंपने की अपील की थी।