
फोटो: India TV News
मोरबी ब्रिज हादसे में आरोपी ओरेवा के एमडी जयसुख पटेल ने किया सरेंडर: गुजरात
OREVA ग्रुप की अजंता मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड (AMPL) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयसुख पटेल ने आज पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। झुल्टो पुल निलंबन पुल ढहने के मामले में गुजरात पुलिस द्वारा पटेल के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के लगभग चार दिन बाद प्रमुख विकास हुआ। विशेष रूप से, यह पुल अक्टूबर 30 को ढह गया था। पुल ढ़हने के कारण कम से कम 135 लोगों की मौत हो गई थी।