
फोटोः BestCurrentAffairs.com
मुंबई डाक विभाग ने लॉन्च किया 'नो योर पोस्टमैन' ऐप
मुंबई डाक विभाग ने अक्टूबर 16 को राष्ट्रीय डाक दिवस के मौके पर एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। इस एप्लिकेशन का नाम 'नो योर पोस्टमैन' है जो मुंबई वालों की सुविधा के लिए निकाला गया है। इसके द्वारा यूजर इलाके, पिन कोड और डाकघर के नाम को सर्च करके अपने बीट पोस्टमैन के बारे में सारे डीटेल ले सकेंगे। लोग इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे।