
फ़ोटो: Indian Express
पश्चिम बंगाल: भारतीय जनता पार्टी ने 355 बूथ में से 129 पर नहीं दिए एजेंट
भारतीय जनता पार्टी ने मतदान केंद्रों पर पार्टी की ओर से बूथ पर दिए जाने वाले एजेंटों को लेकर गलती की है जिसका खुलासा जन अधिकार पार्टी प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव (राजेश रंजन) ने किया है। राजेश रंजन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- "नंदीग्राम में 355 बूथ में 129 पर बूथ एजेंट नहीं दे पाई बीजेपी। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और उनके मीर जाफर शुभेंदु के मुंह पर कालिख पुतना तय है।" वहीं,अब भाजपा की इस गलती को लेकर सोशल मीडिया पर पार्टी की जमकर खिल्ली उड़ रही है।