
फोटो: Times Now News
शोपियां मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद: जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के चौगाम इलाके में दिसंबर 25 की सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया, घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले सुरक्षा बलों ने दिसंबर 24 को एक आतंकवादी को मार गिराया था। CRPF ने जानकारी देते हुए बताया, दोनों आतंकियों की पहचान साजिद अहमद और बासित नजीर के तौर हुई है।