
फोटो: Times Now Navbharat
शरद पवार ने दिया NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफा
शरद पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है। मुंबई में अपनी किताब के प्रकाशन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में पवार ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्ति लेने का फैसला किया है। शरद पवार ने कहा, 'मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। शरद पवार द्वारा इस्तीफे की घोषणा के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मच गया है।