
फोटो: News Nation
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो: नोएडा पुलिस ने पांच दिनों के लिए जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने आज उत्तरप्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी रेस के मद्देनजर एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली से गौतमबुद्ध नगर में भारी, मध्यम और हल्के माल वाहनों का प्रवेश गुरुवार, 21 से 25 सितंबर को सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। इसमें कहा गया है कि गौतम बुद्ध नगर में वाहनों की आवाजाही भी नियंत्रित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा या ग्रेटर नोएडा जाने वाले लोगों को मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।