DRDO 2-DG drug has been launched

फ़ोटो: MPNRC.org

लांच हुई DRDO की 2-DG दवा, 990 रुपये है एक सैशे की कीमत

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अब भारत को 2-DG दवा भी मिलने जा रही है। इस बात की जानकारी खुद डॉ. रेड्डी ने ट्वीट के द्वारा  दी है। उन्होंने बताया कि, दवाई के एक सैशे की कीमत 990 रुपए होगी। इसे बाजार में 2-DGTM के नाम से बेचा जाएगा। उन्हें खुशी हो रही है कि कंपनी शुरुआती हफ्तों में भारत के प्रमुख सरकारी और निजी अस्पतालों को इसकी आपूर्ति करेगी। डॉ. रेड्डीज द्वारा निर्मित 2-DG की शुद्धता 99.5% है।

सोम, 28 जून 2021 - 04:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, 2-DG, Dr. Reddy's Laboratory, DRDO

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

DRDO 2-DG

फोटो: Aajtak

990 रुपये में मिलेगी DRDO द्वारा बनाई गई कोरोना की दवाई 2-DG

कोरोना के मध्यम और गंभीर लक्षण वाले मरीजों के इलाज में कारगर DRDO द्वारा निर्मित दवाई 2DG की कीमतों का एलान कर दिया गया है। आम लोगों को यह दवाई 990 रुपये प्रति पैकेट मिलेगी, जबकि राज्य सरकारों, केंद्र सरकार और सरकारी अस्पतालों को यह दवाई इससे कम दामों में दी जाएगी। यह दवाई रोगियों की ऑक्सीजन पर निर्भरता भी कम करती है। बता दें, इस दवाई का उत्पादन फार्मा कंपनी डॉ रेड्डी कर रही है।

शुक्र, 28 मई 2021 - 03:01 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: DRDO, 2-DG, Coronavirus, Covid-19

Courtesy: IndiaTv