high alert in delhi

फोटोः Hindustan

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में आतंकी हमले का अलर्ट

अफगानिस्तान के काबुल के बाद अब भारत पर आतंकी हमलो की साजिश रची जा रही है। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में एक्यूआईएस, आईएसकेपी और हक्कानी नेटवर्क द्वारा हमले की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रोविंस, अलकायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट और हक्कानी नेटवर्क पाकिस्तानी के आईएसआई के साथ मिलकर इस हमले की साजिश कर रहे हैं। हमले में भारत के जवानों को भी निशाना बनाया जा सकता है।  

शनि, 28 अगस्त 2021 - 04:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, Taliban, Kabul, Delhi, Terrorist attack

Courtesy: Hindustan News

Rangina Kargar

फोटो: Wikipedia

अफगानिस्तानी महिला सांसद को इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से भेजा गया वापस

अफगानिस्तान की महिला सांसद रंगिना कारगर को अगस्त 20 को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से वापस भेज दिया गया। वह अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत का प्रतिनिधित्व करती है। उनका कहना है कि अगस्त 20 की सुबह 11 बजे उनका दक्षिण दिल्ली के अस्पताल में अप्वाइंटमेंट था पर उन्हें वापस भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि उनके साथ एक अपराधी के जैसे सुलूक किया गया। इस मामले की चर्चा सर्वदलीय बैठक में भी की गई।

गुरु, 26 अगस्त 2021 - 08:25 PM / by Surbhi Shaw

Tags: India, Afganistan, Delhi

Jiar Khan

फोटोः hindinewslive

तालिबानियों ने टोलो न्यूज के पत्रकार की बेरहमी से की पिटाई: अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के काबुल में पहले स्वतंत्र समाचार चैनल टोलो न्यूज के पत्रकार जिआर खान याद को तालिबानियों ने अगस्त 26 को बेरहमी से पीटा। जिआर खान ने खुद ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी और अपनी मौत की खबर को भी अफवाह बताया। उनके साथ मारपीट के दौरान उनका कैमरा, तकनीकी उपकरण और उनके निजी मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। मारपीट करने वालों के खिलाफ अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। 

गुरु, 26 अगस्त 2021 - 06:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, Taliban, tolo news, jiar khan

Courtesy: oneindia hindi

CDS-Bipin-Rawat

फोटोः India.com

भारत के सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने तालिबान को दी चेतावनी

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने तालिबान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अफगानिस्तान से भारत की तरफ कोई भी आतंकवादी संकट आता है तो हिंदुस्तानी सेना उन्हें मुँह तोड़ जवाब देगी। उन्होंने अगस्त 25 को राजधानी दिल्ली में ओआरएफ द्वारा आयोजित वेबिनार में यह बात कही है। जनरल बिपिन रावत ने यह भी कहा कि तालिबान जैसे चुनौतियों से निपटने के लिए कंटिंजेंसी-प्लान पहले से ही तैयार है।

गुरु, 26 अगस्त 2021 - 05:01 PM / by Surbhi Shaw

Tags: India, CDS general Bipin rawat, Afganistan, Taliban

Courtesy: ZEE News

Guru Granth Sahib/Hardeep Singh Puri

फोटो: Punjab Kesari

काबुल से सुरक्षित भारत लाई गई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां

अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां भारत में सुरक्षित रिसीव कर ली गई हैं। तीनों प्रतियों को अगस्त 23 को काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया था। इसके बाद अगस्त 24 को दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तीनों प्रतियों को स्वयं रिसीव कर बचाव कार्य को अंजाम देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर का आभार व्यक्त किया है। अफगानिस्तान से अब तक कई लोगों को भारत लाया जा चुका है।

मंगल, 24 अगस्त 2021 - 05:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Afganistan, Taliban, Kabul Airport, Hardeep Singh Puri

Courtesy: India TV

Ashraf Ghani's brother joins Taliban

फोटोः Wikipedia

अशरफ गनी के भाई हशमत गनी ने मिलाया तालिबानियों से हाथ: अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर भागने के बाद उनके भाई हशमत गनी ने तालिबानियों से हाथ मिला लिया है। हशमत गनी ने तालिबानियों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा देते हुए उन्हें समर्थन देने का घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार यह पता लगा है कि, तालिबान अफगानिस्तान में सरकार बनाने की कोशिश में हैं। आपको बता दें कि अशरफ गनी संयुक्त अरब अमीरात में जाकर बस गए हैं। 

शनि, 21 अगस्त 2021 - 08:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, Taliban, ashraf ghani, hashmat ghani

Zaki Anwari

फोटो: Khabar Satta

अमेरिकी विमान से गिरकर हुई अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के फुटबॉलर जाकी अनवारी की मौत

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के फुटबॉलर जाकी अनवारी की अगस्त 16 को काबुल हवाईअड्डे पर एक अमेरिकी विमान से गिरकर मौत हो गई। अफगान समाचार एजेंसी एरियाना ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एरियाना ने कहा कि जकी अनवारी यूएसएएफ बोइंग सी-17 से गिरे थे और मौत की पुष्टि खेल महानिदेशालय ने की थी। अनवारी उन हज़ारों अफ़गानों में से एक थे, जो सोमवार को हामिद करज़ई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश से बाहर निकलने की उम्मीद में आये थे। 

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: zaki anwari, footballer, Afganistan

Courtesy: Aaj Tak News

Afghan women killed by Taliban

फोटो: Zee News

अफगानिस्तान मेंं बुर्का ना पहनने के कारण तालिबानियों ने की महिला की हत्या

अफगानिस्तान में तालिबान की हुकूमत के चलते महिलाओं के ऊपर अत्याचार शुरू हो गए हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 17 को सार्वजनिक स्थान पर सिर ना ढकने की वजह से एक महिला की हत्या कर दी गई। इस घटना से महिलाओं को लेकर तालिबानियों का नजरिया साफ दिखता है। बता दें कि इससे पहले भी तालिबान द्वारा लड़कियों के स्कूल जाने, यात्रा करने, तथा काम करने पर रोक लगाई गई थी।

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 09:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Taliban, Taliban terrorists, Afganistan, violence against women

Courtesy: NBT News

PM Modi in Cabinet Meeting

फोटो: Aaj Tak

भारत में अफगानिस्तान के हिन्दुओं को मिलेगी नागरिकता

प्रधानमंत्री मोदी ने अगस्त 18 को 24 घंटे के भीतर कैबिनेट कमेटी की दूसरी बैठक कर कुछ दिनों में अफगानिस्तान से भारतीयों, हिन्दू समुदायों और सिखों को सुरक्षित वापस भारत लाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में रक्षा मंत्री और गृह मंत्री समेत अन्य मंत्री भी शामिल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने सरकार की तैयारियों और रणनीतियों की समीक्षा की। अफगानिस्तान से भारत आने वालों को नए नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के तहत नागरिकता दिए जाने की भी संभावना है।

बुध, 18 अगस्त 2021 - 07:10 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Prime Minister Narendra Modi, Afganistan, India, Citizenship Amendment Act

Courtesy: Dainik Jagran

Dry fruits

फोटो: Mumbai Live

अफगान में तालिबान की हुकूमत के चलते भारत में महंगे हुए ड्राई फ्रूट्स

अफगानिस्तान और तालिबान के बीच चल रही लड़ाई का असर भारतीय बाजार पर पड़ना शुरू हो गया है। भारत में अफगानिस्तान और काबुल से माल की सप्लाई रुक जाने के कारण ड्राई फ्रूट की कीमतों में बढ़ोतरी आई है। इसमें बादाम, काजू, मुनक्का, अंजीर आदि की कीमतों में 200 रुपए तक का इजाफा हुआ है। त्योहार के चलते मेवों की बढ़ती मांग को देखते हुए आगामी समय में ड्राई फ्रूट्स की किल्लत देखी जा सकती है।

बुध, 18 अगस्त 2021 - 04:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: India, Indian Markets, Afganistan, Import ban

Courtesy: Zeenews