Flight

फोटो: The Financial Express

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति, 27 मार्च से होंगी संचालित

केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मार्च आठ को जानकारी देकर बताया कि मार्च 27 से नियमित तौर पर कमर्शियल अंतर्राष्ट्रीय पैसेंजर सेवा शुरु हो जाएगी। इससे विदेश जाने वाले लोगों को सबसे अधिक राहत मिलेगी। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बीते दो वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगी हुई थी, जिसे अब बहाल करने का ऐलान किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा।

मंगल, 08 मार्च 2022 - 07:15 PM / by रितिका

Tags: Travel, Airlines, Indian Airlines, civil aviation

Courtesy: ABP Live

Civil Aviation Minister Jyotiraditya scindia

फोटो: The Economic Times

नागरिक उड्डयन मंत्री मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले , देश में पिछले 8 सालों में बने 70 एयरपोर्ट

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फरवरी 28 को सिविल एविएशन और कार्गो पर आयोजित 13वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए कहा कि भारत में अगले 10-15 वर्षों में 2000 विमान होंगे। वर्तमान में भारत के पास 720 विमान है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा 70 वर्षों में भारत में 74 एयरपोर्ट थे। देश में बीते आठ वर्षों में 70 नए एयरपोर्ट बने है, जो एविएशन की फील्ड में जबरदस्त विकास… read-more

सोम, 28 फ़रवरी 2022 - 07:20 PM / by Himanshu Singh Baghel

Tags: Airlines, Jyotiraditya Scindia, Ministry of Civil Aviation

Courtesy: todaynewshindi

Go Air

फोटो: Business Standard

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों के लिए गो एयर का ऐलान, टिकट पर 20% मिलेगा डिस्काउंट

कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए गो एयर एयरलाइन कंपनी खास ऑफर के तहत डिस्काउंट दे रही है। वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को गो एयर टिकट की कीमत पर 20% की छूट दे रही है। कंपनी बेस फेयर पर यात्रियों को ये डिस्काउंट दे रही है। घरेलू यात्रा करने वाले यात्री इसका लाभ उठा पाएंगे। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए गो एयर की वेबसाइट से टिकट बुक करना होगा।

मंगल, 21 दिसम्बर 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Go air, RT-PCR test, Airlines, Coronavirus Vaccines

Courtesy: TV 9 Hindi

Air Plane

फोटो: DNA India

अगले महीने से शुरु हो सकती है अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, कुछ देशों पर रहेगा प्रतिबंध

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सफर अब जल्द ही शुरु हो जाएगा। केंद्र सरकार साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटाने का विचार कर रही है। आगामी दिसंबर 15 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से लगे प्रतिबंध हटने शुरु हो सकते है। हालांकि अभी उन देशों के लिए प्रतिबंध जारी रहेगा जहां कोरोना संक्रमण के मामले दोबारा से बढ़ने लगे है। इसमें यूरोपीय संघ समेत लगभग 14 देश शामिल हैं। 

शुक्र, 26 नवंबर 2021 - 08:45 PM / by रितिका

Tags: Airlines, international airlines, International Flights

Courtesy: News 18 Hindi

Share Market

फोटो: The Financial Express

कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई शेयर मार्केट की मुश्किल

साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सामने आने से नवंबर 26 को शेयर बाजार में गिरावट हुई। सेंसेक्स और निफ्टी औंधे मुंह गिरे। फार्मा कंपनियों के अलावा अधिकतर कंपनियों को नए वेरिएंट की मार झेलनी पड़ी। सबसे अधिक असर एयरलाइंस, होटल्स और ट्रैवल पोर्टल की कंपनियों पर हुआ है। माना जा रहा है कि अगर कोरोना वेरिएंट का प्रभाव बढ़ेगा तो भारत पर भी इसका असर हो सकता है।

शुक्र, 26 नवंबर 2021 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: Airlines, Lockdown, Coronavirus, SHARE MARKET

Courtesy: ABP Live

LG Manoj Sinha

फोटो: NewsOnAir

जम्‍मू से दिल्‍ली के लिए हुआ रात्रि उड़ान सेवा का शुभारंभ

जम्‍मू हवाई अड्डे से जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने रात्रि उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। मनोज सिन्‍हा ने जम्‍मू से दिल्‍ली के लिए गो एयर की देर रात की पहली उड़ान की वर्चुअल शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इससे जम्‍मू संभाग के निवासियों को राष्‍ट्रीय राजधानी और अन्‍य स्‍थानों की यात्रा में आसानी होगी। प्रशासन ने हाल में गो एयर के साथ जम्‍मू-कश्‍मीर से फलों और सब्जियों के रियायती हवाई परिवहन सुविधा के लिए भी समझौता किया है।

शनि, 24 जुलाई 2021 - 07:20 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Jammu and Kashmir, Go air, Airlines, Transportation, J&K Lieutenant Governor, Manoj Sinha

Courtesy: Amar Ujala News

Air India

फोटो: Airlines Geeks

जून 1 से 16 फीसदी तक बढ़ाया जाएगा हवाई यात्रा का किराया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा हवाई यात्रा पर 13 से 16 फीसदी तक किराया बढ़ा दिया गया है। 40 मिनट की दूरी वाले विमानों का 300 रुपये और 60 मिनट की दूरी वाले विमानों का किराया 400 रुपये तक बढ़ाया गया है। IATA की रिपोर्ट में कहा गया था कि कोरोना महामारी से भारतीय एविएशन सेक्टर को वर्ष 2020 में करीब 86 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा और 29 लाख लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।

शनि, 29 मई 2021 - 12:52 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Airlines, Union Civil Aviation Minister, fare hike, Air India

Courtesy: Aaj Tak

Bhavesh

फोटो: Times Now

360 सीटर विमान में अकेले किया मुंबई टू दुबई ट्रैवल

दुबई के भावेश मुंबई से दुबई जाने वाली फ्लाइट में ट्रैवल करने वाले इकलौते यात्री थे। वह अपने कारोबार के सिलसिले में मई के पहले सप्ताह में मुंबई आए थे। भावेश जब अपना काम खत्म कर मुंबई से वापिस दुबई जाने लगे तो उन्हें पता चला वो उस फ्लाइट में अकेले सफर करने वाले थे। फ़्लाइट में अकेले सफ़र करने वाला उनका वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। भावेश पेशे से एक हीरा व्यापारी और 'स्टारजेम्स ग्रुप' के सीईओ हैं।

गुरु, 27 मई 2021 - 05:45 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Airlines, Emirates Airline, Dubai, Mumbai

Courtesy: BBC Hindi News

Plane

फोटो: News18

बांग्लादेशी एयरलाइन्स पर भारत करेगा कार्रवाई

बांग्लादेश एयरलाइंस यूनाइटेड एयरवेज का विमान अगस्त 2015 में एक दुर्घटना के बाद से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पार्क किया गया था। अब तक इस विमान के पार्किंग व अन्य तकनीकी शुल्क कुल 1.5 करोड़ रुपये हो गए है। यूनाइटेड एयरवेज को शुल्क चुकाने के लिए 15 दिन का अंतिम मौका दिया गया है। अगर कंपनी भुगतान करने में असफल रहती है तो मामला एएआई के कानूनी विभाग में जाएगा और इस विमान को जब्त करने की प्रक्रिया की जाएगी।

सोम, 19 अप्रैल 2021 - 08:01 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Bangladesh, Airlines, United Airlines, aircraft, parking, charge free

Courtesy: Amarujala News

Airplane

फ़ोटो: NDTV

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी की अवधि बढकर हुई 31 मार्च

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि पहले यह पाबंदी फरवरी 28 तक लागू थी। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल अंतराराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि DGCA ने इसके साथ यह भी कहा कि विशेष परिस्थितियों में चुनिंदा मार्गों पर उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है।

शनि, 27 फ़रवरी 2021 - 01:58 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Airlines, कोविड, international airlines

Courtesy: Ndtv