Indian Missile

फोटो: Ajai Shukla

डीआरडीओ द्वारा किया गया आकाश न्यू जनरेशन मिसाइल का सफल परीक्षण

डीआरडीओ ने इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से आकाश एनजी (न्यू जेनरेशन) मिसाइल का जनवरी 25 को ओडिशा के तट से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है। एनजी एक सरफेस-टू-एयर मिसाइल है जिसका उपयोग भारतीय वायुसेना द्वारा किया जा सकेगा। यह मिसाइल 4321 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकती है, और इसका प्रयोग हवाई खतरों को रोकने के लिए किया जा सकेगा। यही नहीं इस मिसाइल को एक एंटी मिसाइल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। 

सोम, 25 जनवरी 2021 - 06:01 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: DRDO, Akash Ng Missile, Missile, missile testing

Courtesy: Jagran News