फ़ोटो: The telegraph
आंद्रे रसल की आंधी में उड़ा हैदराबाद, बने मैन ऑफ द मैच
मई 14 की शाम कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 54 रनों से मात दे दी है। यह कमाल कोलकाता के ऑल राउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसल की वजह से मुमकिन हो पाया है क्योंकि रसल ने 28 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली है और गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए है। इस मैच में रसल को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया है।
Tags: IPL, Kolkata Knight Riders, Andre Russell
Courtesy: Live hindustan
फोटो: The Statesman
10 साल में पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में आंद्रे रसेल ने लगाया अर्धशतक
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 9 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 अर्धशतक पूरा किया। 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले आंद्रे रसेल को इसके लिए 10 साल और 55 मैचों का लंबा इंतजार करना पड़ा। रसेल ने इस मुकाबले में 28 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट में रसेल के नाम कई तूफ़ानी अर्धशतक दर्ज हैं।
Tags: Andre Russell, WI Vs Aus, Cricket, sports
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Hindustan times
PSL में हेलमेट पर बॉल लगने से आंद्रे रसल को स्ट्रेचर पर जाना पड़ा मैदान से बाहर
PSL में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुये वेस्टइंडीज के आंद्रे रसल के हेलमेट पर बॉल लगने से उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। दुनिया के खतरनाक हिटर्स में से एक आंद्रे रसल की कमज़ोरी शार्ट बॉल है। इसीलिए उनके खिलाफ बहुत सारे गेंदबाज शार्ट बॉल का इस्तेमाल करते हैं। इससे पहले भी PSL में कैचिंग प्रैक्टिस करते हुये बैन डंक के मुंह पर बॉल लगी थी जिसकी वजह से होंठ पर उन्हें कई टांके लगे थे।
Tags: PSL, Andre Russell, mohammed musa, Pakistan Cricket
Courtesy: Zee News